‘डीडी फ्रीडिश’ पर ‘जी अनमोल’ और ‘जी अनमोल सिनेमा’ की वापसी के साथ ‘जी’ एंटरटेनमेंट एक बार फिर फ्रीटूएयर की दुनिया में छाने के लिए तैयार है। ‘जी अनमोल’ की ’ डीडी फ्रीडिश’ पर वापसी के बारे में ‘जी’ की चीफ कंज्यूमर ऑफिसर प्रत्यूषा अग्रवाल का कहना है, ‘वर्षों से ‘जी अनमोल’ ने ग्रामीण दर्शकों की नब्ज पहचानकर उसी हिसाब से कंटेंट प्रसारित किया है और ग्रामीण भारत के साथ एक स्पेशल रिश्ता साझा किया है।
वह कहती हैं कि वर्तमान परिदृश्य में हमें डीडी फ्रीडिश पर विभिन्न कंटेंट की मांग में काफी वृद्धि देखने को मिली है। खासकर भोजपुरी में ‘जी बॉयस्कोप’ और पंजाबी मार्केट में ‘जी पंजाबी’ के हालिया बेहतर प्रदर्शन से हमें यह समझने को मिला है। हम इसे ‘जी अनमोल’ के लिए डीडी फ्रीडिश पर चैनल के पुन: आगमन के माध्यम से हिंदी भाषी ग्रामीण मार्केट में अपने नेतृत्व की स्थिति को पुनः प्राप्त करने के अवसर के रूप में देखते हैं।’
गौरतलब है कि इस प्लेटफॉर्म पर ‘जी अनमोल सिनेमा’ की वापसी के साथ चैनल का उद्देश्य दर्शकों के साथ व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करके हिंदी मूवी स्पेस में एक अलग स्थान पर कब्जा करना है। ‘Simmba’, ‘2.0’, ‘Satyamev Jayate’, ‘Commando 3’, ‘Race 3’, ‘Spyder’, ‘Suriya S3’, ‘Saamy 2’ और ‘K3 – Kaali Ka Karishma’जैसी फिल्मों के जरिये चैनल अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। ‘जी’ के बिजनेस हेड रुचिर तिवारी का कहना है, ‘स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के साथ पूरे देश में मनोरंजन की ज्यादा आवश्यकता है। मूवी जॉनर में व्युअर्स की संख्या में आया उछाल उसी का प्रमाण है। इस कदम से उम्मीद है कि हम एक बार फिर बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेंगे और पारिवारिक मनोरंजन के लिए उनकी नंबर वन पसंद बन जाएंगे।’