लंदन में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ कैब में आखिर ऐसा क्या हो गया, कि वह अब तक सदमे से उबर नहीं पा रही हैं। हाल ही में सोनम ने कैब में खुद के साथ हुए भयावह अनुभव को ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया है- ‘हैलो दोस्तों, उबर लंदन के साथ मेरा बहुत ही भयावह अनुभव रहा। मैं इससे अंदर तक हिल गई हूं।’ इसके साथ ही सोनम ने अपने फैन्स और फॉलोवर्स को सावधान रहने के लिए भी कहा है।
सोनम ने अपने फैन्स को सलाह दी है कि वे उबर की जगह पबल्कि ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। सोनम ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘कृपया सावधान रहें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें क्योंकि यह सबसे सुरक्षित है। मैं उबर लंदन में सफर करने के बाद अंदर तक हिल गई हूं।’ इसके बाद ब्लॉगर और कॉल्मिस्ट प्रिया मुल्जी के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा- ‘उनका उबर ड्राइवर अस्थिर था। ड्राइवर इतना अधिक अस्थिर था कि वो बार-बार चिल्ला रहा था। इस वजह से मैं अंदर तक हिल गई।’
सोनम कपूर इन दिनों ट्रेवल कर रही हैं। कुछ समय पहले सोनम कपूर का लगेज ट्रेवल करते हुए गुम हो गया था और अब उनके साथ लंदन में कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बुरी तरह हिल गई हैं। लगता है कि सोनम कपूर के लिए आजकल समय अच्छा नहीं चल रहा है। अब वह बता रही हैं कि कैसे लंदन में कैब सर्विस उबर के साथ उनका एक्सपीरियंस डरावना रहा। सोनम के ट्वीट के बाद उनकी सलामती चाहने वाले फैंस, दोस्त-परिवारवाले उनसे उस घटना के बारे में विस्तार से जानने के लिए उत्सुक हो उठे हैं कि आखिर उनके साथ हुआ क्या। इस बीच उबर के ग्लोबल हेल्पलाइन अकाउंट ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके ग्राहक किसी भी बारे में उन्हें सीधे शिकायत कर सकते हैं। हालांकि सोनम कपूर ने उनकी इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है।