कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप से लोगों के निजी डेटा के चोरी और गोपनीयता भंग होने की आशंका जाहिर की है। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे झूठा करार दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कोरोना वायरस खत्म नहीं होने वाला, लोगों को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि आरोग्य सेतु ऐप एक परिष्कृत निगरानी प्रणाली है। इसे एक प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स किया गया है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है। उन्होंने इसे लेकर डेटा के चोरी होने और गोपनीयता भंग होने की आशंका जाहिर की है। राहुल ने कहा है कि प्रोद्योगिकी हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है लेकिन अनुमति के बिना नागरिकों को ट्रैक करने के लिए भय का लाभ नहीं उठाना चाहिए। उनके बयान पर पलटवार करते हुए सूचना तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि रोज एक नया झूठ। आरोग्य सेतु ऐप एक शक्तिशाली साथी है जो लोगों की सुरक्षा करता है। इसमें डेटा को सुरक्षित रखने के सभी जरूरी उपाय हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस का इलाज नहीं है, बस ये इसको फैलने से रोकता है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने समय रहते 24 मार्च को लॉकडाउन लागू कर दिया। इससे देश से कोरोना खत्म नहीं होना वाला है। अगर हम सोचें कि किसी एरिया में लॉकडाउन कर दिया और वहां केस जीरो हो जाएंगे, ऐसा पूरी दुनिया में नहीं हो रहा है। अगर हम पूरी दिल्ली को लॉकडाउन करके छोड़ दें तो केस खत्म नहीं होने वाले। लॉकडाउन कोरोना को कम करता है, खत्म नहीं। अब वक्त आ गया है कि अर्थव्यवस्था को खोल दिया जाए। अब दिल्ली पूरी तरह तैयार है। लॉकडाउन के बाद अगर पॉजिटिव केस बढ़ते भी हैं तो हम लोगों को तैयार रहना है। धीमे-धीमे राज्यों से लॉकडाउन खोला जाए। जो रेड जोन है केवल उन इलाकों को बंद रखना चाहिए।