उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार को कहा कि चीन ने हमारे निहत्थे सैनिकों पर धोखे से आक्रमण कर एक बार फिर से 1962 की तरह छलावा किया है। रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘ एक बार फिर चीन ने छलावा किया है, विश्वासघात किया है। नियमित शांति वार्ता चल रही थी। इस दौरान हमारे सैनिकों पर हमला किया गया। एक प्रकार से चीन ने फिर से 1962 को दोहराने का काम किया है ।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया, उससे चीन को समझ में आ जाना चाहिए कि भारत की सेना किसी का भी सामना कर सकती है। वह 1962 था, यह 2020 का भारत है । हमारी सेना किसी का भी मुकाबला कर सकती है, अब चीन की यह गलतफहमी दूर हो जानी चाहिए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि धोखे से हुए हमले का भी हमारे जवानों ने पराक्रम के साथ जवाब दिया और हमारे सैनिकों की शहादत और वीरता को नमन है।
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने इन वीर सपूतों पर गर्व है। यहां जारी संदेश में राज्यपाल ने कहा, ‘भारतीय सेना अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है और इसका एक-एक वीर योद्धा देश की एकता-अखण्डता की रक्षा के लिए समर्पित है।’ उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की ।
उधर, उत्तराखंड के व्यापारियों ने चाइनीज सामान नहीं बेचने का एलान किया है। बागेश्वर के व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार को चाइना के सामान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने में देर नहीं करनी चाहिए। साथ ही चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। लद्दाख में हिंसक झड़प को लेकर व्यापारियों की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय बाजार में चाइनीज उत्पादों की भरमार है। टेलीविजन, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, चार्जर, हेडफोन, रेफ्रीजरेटर, पंखा, कूलर, छोटे बच्चों के खिलौने, कॉस्मेटिक सामान आदि अधिकतर चाइना से ही आता है।
ऋषिकेश विश्व हिदू परिषद ने चीन का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। परिषद के श्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष निशांत कश्यप ने कहा है कि हमे चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर उसे आर्थिक रूप से कमजोर करना जरूरी है। उधर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने भैरव मंदिर चौक पर शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। लक्सर नगर के व्यापारियों ने भी चीनी सामान के बहिष्कार का एलान किया है। व्यापारियों ने नगर में प्रदर्शन कर चीन का पुतला जलाया। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह, सचिव संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष उदयपाल पंवार के नेतृत्व में अधिवक्ता समुदाय ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भी नगर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अध्यक्ष अतुल गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, मनीष गोयाल, अरविद अग्रवाल, राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।