उत्तराखंड अब कोरोना शतक लगाने से बस चार कदम दूर रह गया है। आज, सोमवार को 4 नए और कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही आकड़ा 96 तक पहुंच चुका है। मुंबई से लौटी वसंत विहार (देहरादून) की ऋषि विहार कॉलोनी निवासी पॉजिटिव पुजारी दंपति को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में आए किरायेदार परिवार समेत 8 लोग क्वारंटीन कर दिए गए हैं। मुंबई से देहरादून लौटे युवक, दिल्ली से नैनीताल लौटी युवती और गुरुग्राम से उत्तरकाशी लौटे युवक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज सोमवार को 228 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए। आज मिली 137 सैम्पल रिपोर्ट में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 46 हो गयी है, जिनमें से 27 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 का उपचार चल रहा है। इसके साथ ही नगर निगम देहरादून की आजाद नगर कालोनी कन्टेन्टमेंट जोन को मुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 11 कन्टेंमेंट जोन थे, जिनमें 7 कन्टेंमेंट जोन मुक्त हो गए हैं। अभी 4 कन्टेंमेंट जोन शेष हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून क्षेत्र का एवं एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के 3 जोन हैं।
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से राज्य के अन्य जनपदों के लिए आज 290 व्यक्तियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके गृह जनवदों को 15 बसों से रवाना किया गया जिनमें, टहरी गढवाल के 44, पौड़ी गढवाल के 80, उत्तरकाशी के 42, चमोली के 40, रूद्रप्रयाग के 40, चम्पावत के 14, नैनीताल के 2, अल्मोड़ा के 20, उधमसिंह नगर के 2, बागेश्वर के 5 और पिथौरागढ़ एक व्यक्ति रहा। इसी प्रकार जम्मू के 44 व्यक्तियों को 2 बसों से तथा हिमाचल प्रदेश के 52 व्यक्तियों को 2 बसों से उनके गृह राज्य भेजा गया। इनके अलावा 11 व्यक्तियों नेपाल जाने के लिए चम्पावत तक बस से रवाना किया गया।
इस बीच, देश में जारी कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली से सटे नोएडा में भी इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को नोएडा में एक दिन में 31 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 286 तक पहुंच गया है। गत दिवस रविवार को भी दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित आठ लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
सोमवार को भारत में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96,000 के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है। 24 घंटों में कोरोना के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 36,824 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 38.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है।