उत्तराखंड समेत पूरा उत्तर भारत इस समय लू के थपेड़े झेल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले तीन दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। 28 मई के बाद ही इससे राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29-30 मई को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में धूल भरी आंधी चल सकती है और बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है। इसी के साथ लोगों को उस भयंकर लू से थोड़ी राहत मिलेगी, जिससे इन दिनों सभी परेशान हैं।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 25 और 26 मई को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर आंशिक बादल आ सकते हैं। 27 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
इस समय दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री से भी ऊपर जा पहुंचा है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कल यानी रविवार को ही मौसम विभाग ने एक रेड नोटिस जारी किया था और कहा था कि 25-26 मई को लू सबसे अधिक होगी और लोगों को दोपहर के दौरान घरों में ही रहने की हिदायत दी गई थी। पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तेंलगाना, बिहार और झारखंड में भी अगले 2-3 दिनों तक लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और यूपी में धूल भी आंधी और बारिश 29-30 मई के बीच आने की संभावना है। हवा की रफ्तार भी 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, जिससे लू से राहत मिलेगी। राजधानी दिल्ली में सोमवार को सफदरजंग में 44 डिग्री, पालम में 46.2 डिग्री, लोधी रोड में 44 डिग्री और अयानगर में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भीषण गर्मी और लू की वजह से राजधानी के लोग बहुत ही परेशान हैं, जिन्हें अब 29-30 मई को ही इससे राहत मिलेगी।
सोमवार को यूपी के बहुत से हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी। राज्य में इलाहाबाद यानी प्रयागराज सबसे अधिक गर्म रहा, जहां 46.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ में भी तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। बुधवार को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
एक तरफ उत्तर भारत में लोग गर्मी से त्रस्त हैं, वहीं असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में अम्फान तूफान के प्रभाव के चलते बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी ये बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। लगातार बारिश की वजह से असम के करीब 4 जिलों के कई गांवों में बाढ़ आ गई है, जिससे करीब 10 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर जिला के तीन सर्किल, ग्वालपारा जिला के दो सर्किल, शोणितपु जिला और दरंग जिला के एक-एक सर्किल के कुल 46 गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।