उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार शाम जूनियर इंजीनियर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ऑफिशियिल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर ब्लिंक हो रहे लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलने पर जूनियर इंजीनियर परीक्षा का परिणाम दिखेगा। इंटरव्यू आधारित यह परीक्षा 9 दिसंबर से 9 जनवरी तक कराई गई थी। जिसके अब परिणाम घोषित किए गए है। उम्मीदवार 4 मार्च तक ऑफिशियिल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देश सकेंगे। इसके साथ ही यहां से अपना स्कोर भी देख पाएंगे। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 24 दिसंबर 2013 को जारी किया गया था। जिसके बाद 22-23 मई 2016 को लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में कुल 13,745 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसके बाद 16 अक्टूबर 2019 को बोर्ड ने 1839 और विशेष चयन के लिए 4 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। इसके बाद 9 दिसंबर 2019 से 9 जनवरी 2020 तक इंटरव्यू आयोजित किया गया, जिसमें कुल 1948 रिक्तियों के लिए 1485 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। साथ ही आयोग ने यह भी बताया कि मार्क्स और स्कोर कार्ड जल्द ही ऑफिशियिल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी की एग्जाम्स की डेटशीट
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपी पीईबी) ने अलग-अलग एंट्रेस एग्जाम के लिए डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियिल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर यह टाइम टेबल जारी किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल में बोर्ड ने प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट,सब इंजीनियर रिक्रूटमेंट टेस्ट, एनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट, नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट ऐंड प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट एग्जाम की डेट्स का ऐलान किया हैं। डेटशीट के मुताबिक 25 अप्रैल 2020 से शुरू हो रही परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। इनमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी, वहीं दोपहर की 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। ऑफिशियिल वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार peb.mponline.gov.in पर भी अपना टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।
आईसीएआई सीए के मई में होने वाले एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाली आईसीएआई सीए की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिसके लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अप्लाय कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाय करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है। यह परीक्षाएं 2 मई से 18 मई तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। इससे पहले आईसीएआई ने सोमवार को सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए। सीए आईपीसी में आर्द्रा रमेश और फाउंडेशन में सायना अग्रवाल ने टॉप किया है। सीए की इंटर / फाउंडेशन का एग्जाम नवंबर 2019 में आयोजित हुआ था। वहीं, सीए के मई में होने वाले एग्जाम के बाद जिसके बाद सीए फाउंडेशन, इंटर (आईपीसी), इंटर और फाइनल की परीक्षा 5 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगी। साथ ही सीए 2020 नवंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर एग्जाम से शुरू होगी।
इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 138 पदों पर भर्ती
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर ग्रेड के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 138 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आखिरी तारीख तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के लिए बैचलर डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, मैनेजर लीगल के लिए लॉ में डिग्री। पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 1 जुलाई 2019 को पदों के अनुरूप 30 वर्ष, 35 वर्ष और 37 वर्ष तक की उम्र सीमा तय की गई है। 23,700 से 51,490 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जाएंगे। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी 100 रुपए, अन्य सभी उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indianbank.in के माध्यम से आखिरी तारीख तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेँस के आधार पर किया जाएगा।
12 फरवरी को सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन होगा जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 12 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर देगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं। नोटिफिकेशन आने के बाद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जारी होने वाले पदों के नोटिफिकेशन पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख तीन मार्च रखी गई है। वहीं, सिविल सेवा प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मेन्स परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होना होगा। मेन परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। देश में सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और अन्य के लिए अफसर चुने जाते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार अप्लाय करते हैं। सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। यहां सिविल सर्विसेज नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अब नोटिफिकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।