अखबार, टीवी और मैट्रिमोनियल साइट पर मनचाहे दूल्हा और दुल्हन के लिए विज्ञापन देना आम बात है। यहां लोग अपनी जानकारी के साथ-साथ अपने होने वाले जीवन साथी में क्या चाहते हैं, वह भी लिखते हैं। इन दिनों एक बेरोज़गार डेंटिस्ट का ऐसा ही एक अखबार का मैट्रिमोनियल विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विज्ञापन में अभिनव ने लिखा है- ‘मुझे बहुत गोरी, खूबसूरत, बेहद ईमानदार, भरोसे लायक, प्यार और केयर करने वाली, बहादुर, ताकतवर और अमीर दुल्हन की तलाश है।’
उसने लिखा है कि दुल्हन में देशभक्ति की भावना भी कूट-कूटकर भरी होनी चाहिए। दुल्हन भारत की सैन्य और खेल क्षमताओं को बढ़ाने में भी दिलचस्पी रखती हो। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं तो कुछ मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस लड़की में सब कुछ चाहिए। मोहित नाम के यूजर ने लिखा- खुद सेना में भर्ती क्यों नहीं हो जाता। एक अन्य यूजर ने कहा- ‘हमेशा अकेला रहेगा। बेचारा।’ हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह विज्ञापन कब अखबार में पब्लिश हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग 16 फरवरी से कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सब कुछ लड़की से ही उम्मीद करना है या खुद कुछ करोगे। खुद पानी का गिलास उठा के पी लेना बस। मुझे लगता है कि ये अपनी ही परछाई से शादी करेगा।’
डॉक्टर की डिमांड यहीं खत्म नहीं हुई है उसने कैपिटल लेटर्स में लिखा- ‘लड़की कट्टर देशभक्त होनी चाहिए। देश की सेना और खेल प्रतिभाओं में बढ़ोत्तरी करने को तैयार होना चाहिए। बच्चे पालने में भी एक्सपर्ट होने के साथ-साथ भारतीय हिन्दू ब्राम्हण हो, जो अच्छा खाना बनाना जानती हो। लड़की झारखंड या बिहार की हो। यही नहीं, 36 गुण भी मिलना जरूरी है। शादी की कोई जल्दी नहीं है।’