नवागत वर्ष 2020 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले महीने 12 फरवरी को जारी हो रहा है। उसके बाद तीन मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी। मेंस 18 सितंबर 2020 से है। यूपीएसससी ने परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बीच सरकार का दावा है कि अभी तक खाली पड़े पांच लाख से अधिक पदों को इस साल भरने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। खासतौर से आर्थिक सुस्ती 2020 में कम हो जाने के कारण उत्पादन, वितरण और सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने जा रहे हैं।
संघ लोक सेवा आयोग आयोग के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन और परीक्षा की तिथि में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है। इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) तथा नौसेना अकादमी परीक्षा-1 परीक्षा का नोटिफिकेश 8 जनवरी को जारी होगा। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन होगा। एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं उत्तीर्ण तथा परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी वैकेंसी डिटेल्स अभी जारी नहीं हुई हैं इसके लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए मेंस एग्जाम 28 जून को आयोजित किया जा सकता है।
इंजीनियरिंग सेवा के अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-1 के लिए परीक्षा 2 फरवरी को होगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट की परीक्षा तीन मार्च को होगी। सीडीएस-2 का नोटिफिकेशन 5 अगस्त को आएगा। आवेदन 28 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा आठ नवंबर को होगी। एनडीए-2 के लिए नोटिफिकेशन 10 जून को आएगा। 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 6 सितंबर को होगी।
जहां तक इस साल पांच लाख नौकरियों की बात है, एक सर्वे कंपनी के मुताबिक, इस साल रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है। इस साल केंद्र सरकार का नया फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है। इसके तहत चार लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्लॉक चेन जैसे भविष्य के नए कॅरिअर क्षेत्रों में ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। इन पर 436 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। सरकार की आयुष्मान भारत योजना में 10 लाख रोजगार की संभावना जताई गई है, जो कई चरणों में संभव होगी। सरकार निजी अस्पतालों में सीधे तौर पर एक लाख आयुष्मान मित्र तैनात करेगी, जिनको 15 हजार रुपए महीना वेतन दिया जाएगा। योजना लागू होने के बाद डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, टेक्नीशियन जैसे अन्य पदों पर भी नौकरियों के अवसर बनेंगे।
नोमूरा रिसर्च इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) में अगले चार से पांच साल में एक करोड़ नए रोजगार के अवसर सृजित करने की कोशिश चल रही है।