मसूरी (उत्तराखंड) में शुक्रवार को इस सीजन की छठवीं बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पहाड़ों की रानी को भारी भीड़ का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे मौसम में दुकानदारों, व्यापारियों, होटलों की खुशियों का तो ठिकाना नहीं। बर्फबारी होती देख माल रोड पर टहल रहे पर्यटक खुशी से झूम उठे। मसूरी के साथ ही धनोल्टी में भी बर्फबारी हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। इस समय देश-विदेश से सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। उधर, गढ़वाल के चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बाद अधिकतर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। यमुनोत्री, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल, औली में बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया।
धनोल्टी में इस सीजन की बारहवीं बार बर्फबारी हुई है। शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे बर्फ गिरनी शुरू हुई। धनोल्टी में इससे पहले जनवरी में ग्यारह बार बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी की सूचना के बाद शनिवार को काफी संख्या में पर्यटकों के यहां भी पहुंचने की संभावना है। मसूरी के मुख्य बाजार में दो इंच और लालटिब्बा में चार इंच तक बर्फबारी हुई है। धनोल्टी में 5 इंच के करीब बर्फ गिरी है, जबकि नागटिब्बा और सुरकंडा की उंची चोटियों पर जमकर हिमपात हो रहा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर जमकर बर्फबारी हुई है। पूर्वाह्न 11 बजे से रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ, द्वितीय मद्महेश्वर, तृतीय तुंगनाथ, चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है। इन स्थानों पर एक से डेढ़ फीट तक नई बर्फ जम चुकी है, जबकि पहले से काफी बर्फ मौजूद है। चमोली के बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, घांघरिया, गौरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। निचले क्षेत्रों में बारिश से कड़ाके की ठंड है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री धामों सहित हर्षिल, भटवाड़ी, खरसाली आदि क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी होने की सूचना है। इस जिले के भी निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। भारी बर्फबारी के चलते बदरीनाथ धाम अभी तक बर्फ से ढका पड़ा है। यहां करीब आठ से दस फीट तक बर्फ जमी है।