दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि प्रवासियों के लौटने के सिलसिले के बीच उत्तराखंड में आज 14 मई को कोरोना के 03 और नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बाहरी राज्यों से लौटे इन तीनो नए संक्रमितों में एक देहरादून के डालनवाला, दूसरा राजधानी के रायपुर थाना क्षेत्र का और तीसरी संक्रमित मसूरी की एक महिला है। इससे पहले कल 13 मई को तीन संक्रमित मिले थे। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है।
इससे पहले बुधवार को मिले तीन संक्रमितों में एक देहरादून, एक अल्मोड़ा और एक नैनीताल का है। मसूरी में 36 साल की महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है, दो दिन पहले 13 मई को दिल्ली से मसूरी लौटी है। देहरादून आते हुए महिला का आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपल लिया था। जो पॉजिटिव आया है। महिला के साथ दो बच्चे भी दिल्ली से देहरादून आए हैं। महिला के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने मसूरी का लंढौर इलाका सील कर दिया गया है। अब स्वास्थ्य प्रशासन को महिला के संपर्क में आ चुके लोगों की तलाश है।
उधर, दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ती जा रही हैं। कल 13 मई को गुजरात से लौटे 38 प्रवासियों में से पांच के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। एसटीएच में इन्हें आइसोलेट भी किया जाना है। अब कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले प्रवासियों में मिल रहे हैं। अकेले कुमाऊं में मंडल में ही अब तक 28 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें नैनीताल के 12, अल्मोड़ा में दो और ऊधमसिंहनगर में 14, जिसमें पंजाब का ट्रक ड्राइवर भी शामिल है। यूएस नगर और नैनीताल जिले के संक्रमितों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी में मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जबकि अल्मोड़ा के संक्रमित का इलाज वहीं बेस जिला अस्पताल में आइसोलेट कर किया जा रहा है। दूसरे राज्यों फंसे प्रवासियों को कुमाऊं आने पर हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रोका जा रहा है। जहां उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के बाद उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है।