सितारगंज (उत्तराखंड) से मिली एक सूचना के मुताबिक, बाइक में ट्रक की टक्कर से जीजा-साले समेत तीन श्रमिकों ग्राम नई बस्ती पचपेड़ा नानकमत्ता निवासी कुंवर पाल (34) पुत्र मोहन लाल, बबलू (27) पुत्र बाबूराम और बबलू का साला मोहन स्वरूप (29) पुत्र हरिशंकर की जान चली गई। बताया जाता है कि तीनो बाइक सवार शनिवार सुबह पिपलिया फार्म पुलभट्टा में भूसी भरने जा रहे थे। विरेंद्रनगर मोड़ पर लकड़ी से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। कुंवर पाल और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। मोहन ने खटीमा नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मेरठ के स्वर्णकार की मौत, कर्णप्रयाग की विधायक के बेटे समेत दो घायल
शुक्रवार रात डेढ़ बजे हरिद्वार से रुड़की जा रही कार पतंजलि योगपीठ के पास डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार कर्णप्रयाग के ज्वैलर्स लोकेश (40) वर्ष पुत्र सीताराम (मूल रूप से ब्रम्ह्पुरी, मेरठ निवासी) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके दोस्त थराली से भाजपा विधायक मुन्नी देवी के बेटे समेत दो युवक घायल हो गए। लोकेश अपने दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहा था। कर्णप्रयाग (थराली) से भाजपा विधायक मुन्नी देवी के बेटे जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह और उसके दोस्त सुमित कुमार पुत्र राजेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल को लादकर 19 किलो मीटर दूर अस्पताल पहुंचाया
शनिवार को उर्गम घाटी के डुमक गांव में पेड़ से गिरकर स्थानीय निवासी बचन सिंह सनवाल घायल हो गए। गांव में सड़क न होने पर ग्रामीण उसे दंडी के सहारे कंधे पर बर्फीले और पथरीले रास्ते पर 19 किमी पैदल चलकर सड़क तक लाए। इसके बाद उसे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीण लक्ष्मण सिंह सनवाल, राकेश सनवाल, रामकिशेर भंडारी, आनंद सिंह सनवाल, मनोज सनवाल, सोबन सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र में न तो सड़क सुविधा है और न ही नजदीक कोई अस्पताल है। बचन सिंह जंगल में चारा पत्ती काटने पेड़ पर चढ़े थे। यहां डुमक, कलगोठ, किमाणा, पल्ला जखोला सहित आसपास के गांवों के लोग सड़क के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं।