दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस बार की एडमिशन प्रक्रिया में कई बदलाव किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण सावधानी बरतते हुए इस बार डीयू की एडमिशन प्रक्रिया अलग होगी। यूनिवर्सिटी पहले ही यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर चुकी है। अब ओपन सेशन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है।
यूनिवर्सिटी हर साल एडमिशन से पहले ओपन सेशन का आयोजन करती है। इसे प्री एमडिशन काउंसलिंग भी कहा जाता है। इसमें स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को डीयू की एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स वाइज भी डीटेल्स बताए जाते हैं। अब तक ओपन सेशन का आयोजन ऑफलाइन किया जाता था लेकिन इस बार ये सेशन ऑनलाइन वेबिनार, वॉयस या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिए जाएंगे। डीयू स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन राजीव गुप्ता ने एजुकेशन टाइम्स को ये जानकारी दी है।
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज कोटा के तहत होने वाले एडमिशन्स के लिए ट्रायल भी नहीं लेगी। इन कैटेगरीज में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सिर्फ अपने संबंधित सर्टिफिकेट जमा करने होंगे। म्यूजिक कोर्सेस में एडमिशन चाहने वाले अभ्यर्थियों को भी लाइव ट्रायल नहीं देना होगा। यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस टेस्ट के तौर पर ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी परफॉर्मेंस यू-ट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहा है। इन यू-ट्यूब वीडियो और ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर ही म्यूजिक कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा।