बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनो अपने मुजफ्फरनगर (यूपी) के खेत में पसीना बहा रहे हैं। उनके खेत में काम करते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद नवाज़ुद्दीन ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, जिसे सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट भी किया है। नवाजुद्दीन लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से अपने घर बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर पहुंचे हुए हैं। उनके इस वीडियो को लेकर उनके प्रशंसकों ने शानदार रिएक्शन दिया है।
लॉकडाउन में जब फिल्म की शूटिंग बंद है तो एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने घर मुज़फ्फरनगर आए हुए हैं। खाली वक्त में वह खेतों में पसीना बहा रहे हैं। वीडियो में नवाजुद्दीन खेत में फावड़ा से काम करते हुए नजर आ रहे है। कृषि कार्य के बाद वे खेत की मेढ़ पर हाथ-पैर धोते हुए भी दिख रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन पिछले दिनों अपनी वाइफ के साथ तलाक और झगड़ों को लेकर खूब चर्चाओं में रहे। कुछ दिनों पहले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। नवाजुद्दीन ने कहा कि मैं हमेशा से मजदूरों की तरह मेहनती और लड़ने वाला स्वभाव का रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं उनसे ज्यादा कुछ हूं। मेरे इरादे भी उन्हीं की तरह थे। मैंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा। मेरा इरादा सिर्फ जीवन यापन करना और खाने के लिए कमाई करना था। ऐसा 10 सालों तक चलता रहा।
वह बताते हैं कि मैंने अजीब तरह की नौकरियां कीं और खाने के लिए दोस्तों के घर पहुंच जाया करता था। वह बहुत मुश्किल दौर था, लेकिन हम तब भी बहुत खुश थे। लेकिन हां, उस समय मैंने काम न मिलने की वजह से तनाव महसूस किया था। जब आपके सपने बड़े होते हैं तभी डिप्रेशन और फ्रस्टेशन शुरू हो जाता है। ठीक से खाना न खाने की वजह से मैं काफी कमजोर हो गया था। यहां तक कि मेरे बाल तक गिरने शुरू हो गए थे। मैं 2 किलो मीटर चलने के बाद थक जाया करता था। उस वक्त मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं मरने वाला हूं। इस वजह से मैं पूरे दिन घर से बाहर की दुनिया देखने के लिए घूमा करता था, क्योंकि पता नहीं था कि मैं कितने दिन जीने वाला हूं।