ऐसी सूचनाएं झकझोर कर रख देती है। कोई इंसान इतना भी क्रूर कैसे हो सकता है, लेकिन कोरोना आपदा के दौर में यह वाकया कुछ ऐसा ही है। यह वाकया उत्तर प्रदेश के चर्चित जिले रामपुर के गांव मोतीपुरा है। गांव के दबंगों ने सेनेटाइजेशन करने पहुंचे एक युवक को सेनेटाइजर पिलाकर उसे मार डाला। पुलिस ने इस गांव के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एनबीटी रिपोर्टर शादाब रिजवी एवं एएसपी अरुण कुमार के मुताबिक, मृतक के भाई हरिशंकर ने पुलिस को बताया है कि जब युवक 14 अप्रैल को मोतीपुरा में सेनेटाइजेशन करने पहुंचा तो गांव के आरोपियों ने उसे मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने उसको रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां उसकी जान चली गई। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मोतीपुरा के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
मृतक के भाई हरिशंकर का आरोप है कि पांच लोगों ने उसके भाई के मुंह में जबरन सेनेटाइजर स्प्रे उड़ेल दिया था। घटना की सूचना मिलने पर वह जब अस्पताल पहुंचा, भाई की हालत गंभीर थी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कोशिश कर रही है।