माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में पत्रकारिता विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र एवं यूजीसी नेट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर भोपाल के अभिराज सिंह राजपूत कहते हैं कि नेट-जेआरफ को क्वालिफाय करने के लिए कम से कम 6 महीने की कड़ी तैयारी करनी जरूरी है। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई के साथ नेट की तैयारी लगातार जारी रखी।
इंजीनियरिंग से स्नातक अभिराज इस समय पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं।
वह कहते हैं कि पढाई के साथ पिछले एक साल से तैयारी कर रहे हैं। जनरल ऐप्टिट्यूड के पेपर-1 के लिए इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने के कारण मदद मिली। तैयारी आसान हुई और परीक्षा में सटीक जवाब भी दिए। इसकी तैयारी केवल जयकुमार की किताबों से की। यह उनका दूसरा अटैम्प्ट था। पहली बार नेट क्लीयर हो गया था लेकिन जेआरएफ के लिए तैयारी जारी रखी। इंटरनेट और लाइब्रेरी की मदद ली। पेपर-2 का विषय पत्रकारिता की ज्यादातर तैयारी अंग्रेजी किताबों से की।
पेपर-2 में सेलेबस में दिए गए विषयों को डिटेल में पढ़ना जरूरी है। ज्यादातर सवाल रिसर्च से जुड़े होते हैं इसलिए विषय की पूरी जानकारी रखें। जिन विषयों की किताबों आसानी से उपलब्ध न हों, उनके लिए इंटरनेट की मदद लें। कुछ विदेशी लेखकों की किताबें ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो उन विषयों पर अच्छी जानकारी उपलब्ध कराती हैं।
तैयारी का स्तर कया है इसे समझने के लिए सेम्पल पेपर हल करने की आदत डालें। यह टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी को और पुख्ता करते हैं। तैयारी के लिए अपना एक प्लान बनाएं और बेसिक से शुरुआत करें।
अभिराज कहते हैं ज्यादातर स्टूडेंट्स इसकी तैयारी दूसरे कॉम्पिटीशन की तरह नहीं करते। फॉर्म आने के बाद ही पढ़ाई शुरु करते हैं। इसके बाद कम समय में तैयारी पूरी नहीं हो पाती, इसलिए सफलता दूर रहती है।