पिछले दो दिनो में कोरोना ने उत्तराखंड में जिस तरह रफ्तार पकड़ी है, एक ही बात समझ में आनी चाहिए कि सबसे पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन कर पहलवानी दिखा रहे लोग अपनी जिंदगी से प्यार करना सीख लें, दूसरे जो लोग मौज मस्ती के अंदाज में अब भी लुकाछिपी से बाहर-भीतर तफरीह में बिता रहे हैं, कत्तई सावधान हो जाएं, वरना उन्हे कोरोना माफ नहीं करने वाला है। सरकार और प्रशासन के पास भी इतने संसाधन अथवा कार्यबल नहीं कि वह राज्य के एक एक व्यक्ति की सेहत बचाने के लिए घर-घर चौकीदारी करे। लोगों को अब अपनी जान बचाने के लिए खुद की चौकीदारी करनी पड़ेगी।
कोरोना का प्रकोप किस तरह फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कल तक कुमाऊं में जहां कोरोना की रफ्तार कुछ थमती सी नजर आ रही थी, आज शुक्रवार को 30 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन सहम उठा है। शुक्रवार को सर्वाधिक 15 संक्रमित अल्मोड़ा में, आठ बागेश्चर में, चार ऊधमसिंहनगर में और तीन नैनीताल में मिले हैं। ये सभी संक्रमित प्रवासी रहे हैं। गुरुवार को सिर्फ अल्मोड़ा जिले के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, अब बागेश्वर में संक्रमितों की संख्या 16, ऊधसिंहनगर जिले में 61, नैनीताल में 143, अल्मोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 20 और चंपावत में आठ हो गई है। पहाड़ पर कोरोना संक्रमितों के तेजी से बढ़ने से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है।
पहाड़ों की हालत जो है, सो है ही, शुक्रवार को राज्य की राजधानी में 54 केस मिले हैं। जिनमें से दस मरीज दून अस्पताल के संदिग्ध वॉर्ड में भर्ती हैं। अन्य मामले स्पोर्ट्स कालेज, आसारोडी आदि जगह पर रैंडम सैंपलिंग में आए हैं। शुक्रवार को अब तक कोरोना के सर्वाधिक 101 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव आए मरीज हाल ही में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और गुरुग्राम से लौटे हैं। सभी को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। अब इन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 624 हो चुकी है।
नैनीताल के तल्लीताल टीआरसी में क्वारन्टाइन दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि एक पॉजिटिव रामनगर में पाया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल से छह सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें दो पॉजिटिव हैं। बीडी पांडेय अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि दोनों युवक बेतालघाट के निवासी हैं और एक 22 को दूसरा 25 को नैनीताल क्वारन्टीन किया गया था। दोनों अल्मोड़ा के दो कोरोना पॉजिटिव के साथ बस में आये थे। दोनों युवकों को एसटीएच भेजा जा रहा है। दोनों संक्रमित पिछले दिनों में मुंबई से लौटे थे। उत्तरप्रदेश का रहने वाला युवक विगत 26 मई को नया गाँव में बगीचे में काम करने के लिए आया था। काम करने आये युवक को पहले कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया था। जो 27 को काशीपुर की एक प्राइवेट लैब से अपना टेस्ट कर लाया। जिसमें उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई।
एसटीएच में भर्ती 14 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भर्ती किया गया था। राहत की बात यह है कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों से अब तक एसटीएच से 48 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा के मुताबिक, 17 मई को कोरोना संक्रमित होने पर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले से एक-एक मरीज को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। बीते बुधवार की रात स्वस्थ होने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा नैनीताल जिले के नौ, बागेश्वर जिले के दो और ऊधमसिंह नगर जिले के भीएक मरीज को एसटीएच में भर्ती किया गया था। गुरुवार देर रात इन 12 लोगो को भी स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल में अब 154 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।