हमीरपुर (हिमाचल) में एक स्कूल में अध्यापक ने स्कूल की छात्रा को लैब में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की है। पीड़ित छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों को बताने के बाद पीड़ित पक्ष ने महिला थाना हमीरपुर में आरोपी अध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना की तरह सोमवार को स्कूल पहुंची तो अध्यापक ने उसे लैब में बुलाकर.उसका व्यक्तिगत.मोबाइल नंबर और फेसबुक आईडी मांगी। इस दौरान आरोपी अध्यापक ने कहा कि वह उसे बहुत पसंद करता है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी स्कूल अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।