इस समय शाम 4 बजे मुंबई में श्मशान घाट पर सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। डॉक्टरों की तरफ से बांद्रा पुलिस स्टेशन को सुशांत सिंह राजपूत की प्रोविजनल पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। तीन डॉक्टरों की टीम ने मिलकर उनका पोस्ट मॉर्टम किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फांसी पर लटकने के बाद दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है। सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा परिवार श्मशान पहुंच गया। इससे पहले सुशांत के पिता और चचेरे भाई उनकी बॉडी रिसीव करने कूपर अस्पताल पहुंचे। एक तरफ घरवाले अपने इस चहेते को आखिरी विदाई दे रहे थे, दूसरी तरफ पुलिस मामले की पड़ताल में तेजी से जुटी है। आज भी बांद्रा स्थित सुशांत के घर पर मामले में सबूत जुटाने पुलिस और तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम पहुंची थी। पुलिस की जांच में मोबाइल फोन सबसे अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर सुशांत ने सुसाइड किया तो इसके पीछे की वजह क्या थी? सुशांत की बहन मीतू सिंह का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है। मीतू परिवार की पहली सदस्य थीं, जिन्होंने सुशांत की बॉडी को लटकते हुए देखा था। इसके अलावा पुलिस अब तक 17 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस सुशांत की करीबी एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती से भी पूछताछ करेगी।
विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस बीच बारिश भी तेज हो गई। चारों तरफ काले घने बादल छा गए। आसपास फैन्स की भारी भीड़ जमा हो गई। बारिश के कारण श्मशान के बाहर सड़क पर जाम लग गया। तेज बारिश की वजह से पुलिस छाता लेकर मौके पर तैनात रही और वहां पहले से मौजूद दो गाड़ियों के अलावा पुलिस की दो और गाड़ियां लगा दी गईं। पुलिस ने फैन्स को अंदर जाने से रोक दिया।
सुशांत के घरवाले बांद्रा के घर से निकलकर श्मशान पहुंचे। वहां उनकी अंतिमक्रिया में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सके। सुशांत के पिता के.के. सिंह एयरपोर्ट से सीधे बांद्रा में अपने बेटे के घर पहुंचे, वही घर जिसकी हर दीवार अब उनके कलेजे के टुकड़े के मौत की गवाह है। शव को विले पार्ले श्मशान ले जाया गया। 3 बजे से 4 बजे के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। बांद्रा में सुशांत सिंह के घर पर लोगों की भीड़ धीरे-धीरे इकट्ठी होने लगी थी। उनके रिश्तेदार और करीबी श्मशान पहुंचने से पहले घर पर पहुंचे।
इस दौरान सुशांत की सबसे खास दोस्त रिया चक्रवर्ती भी कूपर अस्पताल पहुंचीं। इस मामले में पुलिस रिया का बयान भी दर्ज करने वाली है। इस घटना के बीच बॉलिवुड ऐक्टर और मेकर शेखर कपूर के एक ट्वीट ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है- मुझे पता था कि आपने ऐसा क्यों किया। शेखर ने लिखा है कि यह उन लोगों के कर्मों का फल है। उन्होंने यह भी लिखा है कि काश तुम मुझसे बात कर पाते। संभव है कि पुलिस इस मामले में अब शेखर कपूर से भी पूछताछ करेगी।
इस घटना से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सुशांत की मौत के मामले में पुलिस अब उनके दोस्त महेश शेट्टी और रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज करने की तैयारी में है। उनके अलावा कुछ अन्य दोस्तों के बयान भी दर्ज हो सकते हैं। बताया गया है कि मौत से ठीक एक रात पहले सुशांत ने महेश और रिया को फोन किया था। पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन से भी पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि भाई ने दवा लेना बंद कर दिया था। चार-पांच दिन पहले ही उनकी भाई से बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उधर, सुशांत सिंह राजपूत के जीजा और सीनियर आईपीएस अफसर ओपी सिंह ने आरोप लगाया है कि इस मौत में कुछ गड़बड़ी की आशंका है। वह घटना की जांच की मांग कर रहे हैं। इससे पहले कल ही सुशांत सिंह के मामा ने पटना में कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की है। यह मर्डर है और पुलिस को इसकी जांच करना चाहिए। ओपी सिंह हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और वहां मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। ओपी सिंह ने कहा है कि हम किसी पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। लेकिन शुरुआत में ये फाउल प्ले का मामला नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ओपी सिंह से पुलिस से कहा है कि सुशांत की कई दिनों से परिवार से बात नहीं हो रही थी। पुलिस को इस बारे में जांच करनी चाहिए कि उनकी ओर से कौन उनके फैसले ले रहा था?