कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली बॉर्डर सील होने से परेशान लोगों को जल्द राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए एक ही पास होना चाहिए। एक कॉमन पास बने जिसकी हरियाणा, यूपी और दिल्ली तीनों राज्यों में मान्यता हो, यानी इसका पास एक ही जगह एक ही पोर्टल पर बनना चाहिए। कोर्ट ने केंद्र से इसपर एक सप्ताह के भीतर समाधान निकालने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर इसका समाधान निकाले। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी की सीमा को सील करने का ऐलान किया, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इस बीच सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
दिल्ली हाई कोर्ट में राजधानी के 29 बॉर्डर प्वाइंट्स में से कुछ प्वाइंट्स को एक हफ्ते के लिए सील करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल की गई। याचिका में इस फैसले को अमानवीय करार दिया गया है। हालांकि इस दौरान दिल्ली में चेकिंग जारी है। दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए अंतरराज्यीय यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगाते हुए बॉर्डर सील करने का फैसला राजधानी की स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों के मद्देनजर लिया था। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह 23,000 के आंकड़े को भी पार कर गया है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में बुधवार रात तक रिकॉर्ड 1,513 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23,645 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो गई है। अब तक कुल 606 लोगों ने जान गंवाई है।