अनलॉक-1 के दौरान उत्तराखंड में प्रवासियों की वापसी को लेकर पाबंदियां और सख्त कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने लिस्ट ऑफ हाईलोड कोविड-19 इनफेक्टेड सिटी के तहत देशभर के 75 जिलों की सूची तैयार की है, जिनमें उत्तर प्रदेश के 19 जिले शामिल हैं। इन जिलों से आने वाले लोगों को 21 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इनमें सात दिन संस्थागत और 14 दिन होम क्वारंटीन रहना जरूरी है।
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने फेसबुक लाइव के जरिये लोगों को सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए बताया है कि जिन 75 जिलों की लिस्ट तैयार की गई है, उन क्षेत्रों से आने वालों को कोई रियायत नहीं मिलेगी। ऊधमसिंह नगर से लगे यूपी के 19 जिले भी इस लिस्ट में शामिल है। इन जिलों की यूपी-उत्तराखंड सीमाओं पर 11 बैरियर लगाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में रोजाना आने-जाने वालो को पहले लॉकडाउन पास देने पर विचार चल रहा था लेकिन, अब लॉकडाउन पास की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। उत्तर प्रदेश से आने वाले व्यापारी अप-डाउन नहीं कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के ऐसे चिह्नित जिले हैं – आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, बनारस, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीरनगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली।
कुल 75 जिलों वाली लिस्ट में ये जिले चिह्नित हैं, जहां से उत्तराखंड लौटने पर 21 दिन क्वारंटीन रहना पड़ेगा – चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवलूर, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, चेंगलपट्टू, साउथ ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, साउथ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, शहादरा, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, वड़ौदरा, अनांद, बनासकांठा, पंचमहल, भावनगर, गांधीनगर, अरावली, मुंबई, पुणे, थाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतना, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई सबरबन, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौणगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जलौर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजस्मांड, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर।