एक ओर दिल्ली समेत देश के कई महानगरों से स्पेशल ट्रेनें रवाना हो रही हैं, हजारों यात्री समय से पहले ही निर्धारित रेलवे स्टेशनों की ओर चल पड़े हैं, इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे से एक फिर देशवासियों से मुखातिब होने जा रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि लॉकडाउन का समय कम से कम 31 तक आगे बढ़ाने के अनुमानों के साथ तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने राज्यों से 15 मई तक लॉकडाउन पर सुझाव मांगे थे। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम रात 8 बजे देश के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पीएम ने कल देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मैराथन बैठक की थी। इस बैठक महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी। ज्यादा अंदेशा इस बात का है कि पीएम अपने इस संबोधन में देश में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करने वाले हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीएम किसी बड़े आर्थिक प्लान की घोषणा कर सकते हैं। अंदाजे लगाए जा रहे कि पीएम की घोषणा में क्लस्टर वाइज लॉकडाउन को लागू किया जा सकता है।
लॉकडाउन फेज-थ्री में आज मंगलवार से पहली बार स्पेशल यात्री ट्रेनें नई दिल्ली से रवाना हो रही हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा। यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। नई दिल्ली समेत देश के कई शहरों से खुलने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्री समय से काफी पहले ही स्टेशन पहुंच गए हैं। पटना जाने वाला एक यात्री तो रात 2 बजे ही पैदल अपने घर से स्टेशन के लिए निकल गया तो मुंबई में एक महिला पीपीई किट पहने ट्रेन खुलने से 8 घंटे पहले ही स्टेशन जा पहुंची।
गौरतलब है कि ट्रेन यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को कड़े हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। इन्हें ट्रेन खुलने से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। इसके अलावा फेस मास्क लगाकर रखना होगा। साथ ही गृह मंत्रालय के जारी पूरी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। मुंबई, दिल्ली में लोग ट्रेन पकड़े के लिए निर्धारित समय से घंटो पहले ही स्टेशन पहुंच गए। मुंबई सेंट्रल पर कुछ यात्री सुबह ही पहुंच गए हैं जबकि वहां से ट्रेन शाम 5 बजे दिल्ली के लिए निकलेगी। बिहार में राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए एक ट्रेन शाम 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। गुजरात के साबरमती रेलवे स्टेशन को भी स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के पहुंचने से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। शाम 6 बजकर 20 मिनट पर यहां से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से भी आज रात 8 बजे एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो रही है। यहां भी यात्री ट्रेन के समय से घंटो पहले ही क्रांतिवीर सांगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं।