आज रविवार शाम को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 1400 प्रवासियों को लेकर आ रही अहमदाबाद-लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन विलंब से चल रही है। यह कल शनिवार को अहमदाबाद से रात 12:40 पर रवाना हुई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 00553 गोरखपुर-काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 18, 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 मई 2020 को गोरखपुर से प्रात: सात बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेने विभिन्न स्टेशनों से होते हुए शाम सात बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में 00554 पार्सल विशेष गाड़ी 17 मई, 19, 21, 23, 25, 27, 29 एवं 31 मई 2020 को काठगोदाम से प्रात: सात बजे प्रस्थान कर शाम सात बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
उत्तराखंड से बाहर फंसे हजारों प्रवासी इसलिए भी परेशान हैं कि उन्हे रेलवे और सड़क परिवहन की विशेष तात्कालिक व्यवस्थाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है। कौन स्पेशल ट्रेन, कौन सी बस कब, कहां से चल रही है, उसकी समय से जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार की ओर से हो तो प्रवासियों का लौटना आसान हो सकता है। इसके लिए सरकारी स्तर पर ही नियमित बुलेटिन प्रसारित होना चाहिए लेकिन यह आज तक संभव नहीं हो सका है। एक समस्या और है। सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जारी व्यवस्थाओं से भी हजारों लोग अपरिचित हैं।
फिलहाल, जानकारी मिली है कि आज से लेकर आगामी तीन दिनो तक प्रवासियों को लेकर तीन स्पेशल ट्रेनें गोवा और हैदराबाद से हरिद्वार और अहमदाबाद से लालकुआं पहुंचने वाली हैं। बताया गया है कि प.बंगाल से 1400 प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन से ले आने पर दोनो राज्य सरकारों की शुरुआती सहमति हो चुकी है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश से 56258 प्रवासी ट्रेनों से लाए जाने की तैयारी है। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, आगामी पांच दिनों में गुजरात, तेलंगाना, पुणे, सूरत, दिल्ली, गोवा, त्रिवेंद्रम्, चेन्नई आदि में फंसे प्रवासियों को विशेष ट्रेनों से उत्तराखंड लाया जा सकता है। इस बीच यूपी में फंसे सात हजार प्रवासियों को सरकारी अमला आगामी चार दिनो में पास जारी करने में जुटा है।
उत्तराखंड से बिहार के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के संबंध में बताया गया है कि यदि कुमाऊं मंडल के सभी जिलों से 1200 से अधिक मजदूर आवेदन करते हैं तो रावत सरकार उनके लिए पेड ट्रेन की व्यवस्था करने के बारे में विचार कर रही है। इस संबंध में उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा के मजदूरों को भेजने को लेकर चिंतित है। फिलहाल, उत्तराखंड शासन की यह एडवाइजरी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन इंतजाम में जुट गया है। कुमाऊं परिक्षेत्र से 1200 से डेढ़ हजार तक प्रवासी मजदूर आवेदन करते हैं तो उनके लिए काठगोदाम से स्पेशल ट्रेन भेजी सकती है।