चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने वाले भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को निर्देश देते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया जाए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को नोटिस जारी किया। आयोग ने ठाकुर से 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा था। सोमवार को केंद्रीय मंत्री की रिठाला में हुई रैली का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह ‘देश गद्दारों को गोली मारो…’ कहते हुए सुनाई दे रहे थे। अनुराग के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। पार्टी ने कहा था कि एक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का यह बयान ध्रुवीकरण की कोशिश है। इस मामले पर दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि रैली के बाद जब अनुराग ठाकुर से नारे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने रिपोर्टरों को पूरा वीडियो देखकर दिल्ली की जनता का मूड भांपने की सलाह दी थी।
विवादित नारा लगवाने के मामले में मुख्य निर्वाचन चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी। घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर दिल्ली में रिठाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी समय मंच से उन्होंने कथित रूप से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाए थे। उसके बाद आज दिल्ली चुनाव आयोग ने सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बोलती बंद कर दी। अब दोनों नेता दिल्ली चुनाव के दौरान प्रचार नहीं कर पाएंगे।