प.बंगाल में कोलकाता पुलिस ने दो बड़े उद्योगपतियों के बेटों आदित्य अग्रवाल, अनीश लोहारुका और एक के घरेलू नौकर कैलाश को सेक्स-ब्लैकमेल रैकिट चलाने के आरोप में गिरफ्तार दबोच लिया है। उन पर आरोप है कि वे महिलाओं से संबंध बनाने के बाद उनकी रिकॉर्डेड क्लिप के जरिए उन्हे तरह तरह से ब्लैकमेल करते रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 182 महिलाओं की सेक्स क्लिप्स बरामद की हैं। उद्योगपतियों के दोनो बेटों की उम्र अभी मात्र 20 साल है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने आदित्य अग्रवाल और अनीश लोहारुका को गिरफ्तार किया है। आदित्य अग्रवाल का परिवार एक मशहूर एथनिक कपड़ों के ब्रैंड का मालिक है जबकि अनीश लोहारुका का परिवार रियल एस्टेट के बिजनस में है और उसके कई होटल हैं। तीनों आरोपियों को 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक महिला ने इन पर ब्लैकमेल करने और 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने अनीश का एक लैपटॉप भी सीज किया है। लैपटॉप में 182 फोल्डर मिले। हर एक फोल्डर में एक महिला के साथ ‘सेक्स क्लिप’ है। बरामद क्लिप्स साल 2013 तक पुरानी हैं। लैपटॉप को फरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक तीनो आरोपी महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। कैलाश लोहारुका परिवार का घरेलू नौकर है। वह महिलाओं को धमकाने, फिरौती न देने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने का काम करता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्य और अनीश बताया है कि वे पहले अलग-अलग महिलाओं से दोस्ती करते थे, फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर बुलाते थे, जहां पहले से कई कैमरे लगे होते थे। हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया जाता था। दोनो पिछले एक साल से महिलाओं से फिरौती मांगने लगे थे। एक लड़की से दोनो जब पांच लाख रुपये फिरौती ऐंठ लेने के बाद 10 लाख और मांगने लगे, उसने साइबर सेल को आगाह कर दिया। उसके बाद पुलिस ने दोनो को दबोच लिया।