नए सीजन के साथ ही शादी-ब्याह की तरह-तरह की खबरें आने की भी शुरुआत हो चुकी है। उत्तराखंड में शादी के तीन वाकये सुर्खियों में आ गए। कहीं दुल्हन ऐन मौके पर भाग गई तो कहीं दूल्हे का मोबाइल चोरी हो गया।
राजस्थान से सपरिवार शादी करने काशीपुर पहुंची दुल्हन फेरे पड़ने से पहले ही लापता हो गई। दुल्हन परिजनों के साथ काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के रिसॉर्ट में रुकी थी। जिस दिन रिंग सेरेमनी होनी थी, उसके अगले दिन शाम को बारात आनी थी। वर पक्ष बारात की तैयारी में जुटा था। इसी बीच दुल्हन रिसॉर्ट से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। पुलिस के मुताबिक युवती पहले से किसी अन्य युवक के संपर्क में थी। लापता होने से ठीक पहले तक वह रिसॉर्ट में ही झूला-झूल रही थी। निमंत्रित अतिथि जब शादी में शामिल होने रिसॉर्ट पहुंचे तो वहां की बत्ती गुल देख बैरंग लौट गए। इससे पहले दुल्हन का परिवार लौट राजस्थान लौट चुका था।
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंकट हाल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जयमाला के लिए जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे, उसी समय रिश्तेदार ने दूल्हे के मोबाइल से जब फोटो लेनी चाही, जेब से मोबाइल गायब था। जयमाला कार्यक्रम रुक गया। मोबाइल की ढूंढ मची। दूल्हे ने डीजे बजा रहे एक युवक पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस से शिकायत कर दी। उसे हिरासत में ले लिया गया।
शादी का एक और मामला लक्सर के रसूलपुर कंकरखाता गांव का है। सगाई की रस्म पूरी होने के कुछ दिन बाद ही भोगपुर गांव निवासी दूल्हे नवीन पुत्र विजयपाल के परिजन सोमपाल पुत्र राम सिंह की बेटी की शादी का दहेज मांगने लगे। नहीं मिलने पर शादी से इंकार कर दिया और सगाई का सामान सोने के आभूषण आदि भी नहीं लौटाए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नवीन, उसके पिता विजयपाल, मां रेशमा, भाई मुकुल और राकेश, आजाद व उसकी पत्नी ममता आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।