उत्तराखंड के क्वारंटीन सेंटरों पर हो रहीं अप्रिय घटनाएं एक नया सवाल बनती जा रही हैं। गत दिवस दिल्ली से कोटद्वार के रिखणीखाल विकासखंड के अपने गांव लौटी एक बुजुर्ग महिला की क्वारंटीन के दौरान मौत हो गई थी, अब आज सोमवार को पौड़ी के क्वारंटीन सेंटर में एक युवक की मौत हो गई। इसी बीच पौड़ी के ही एक ग्रामीण द्वारा क्वारंटीन सेंटर में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
आज, सोमवार सुबह पौड़ी के क्वारंटीन सेंटर में बिरगणा गांव के युवक की मौत हो गई। फरीदाबार से लौटने के बाद उसको गत रात क्वारंटीन सेंटर भेजा गया था। आज सुबह जब उसकी तबीयत खराब हुई, एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के डॉ. शैलेंद्र रावत के मुताबिक, युवक लंबे समय से छाती के रोग से पीड़ित था।
इससे पहले कल रविवार को भी कोटद्वार में क्वारंटीन के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 77 वर्षीय महिला दिल्ली के बुराड़ी से परिवार के साथ कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड आई थीं। उनको जूनियर हाईस्कूल में बने वार्ड में क्वारंटीन किया गया था। शनिवार देर शाम तक वह बिल्कुल ठीक थीं। अस्थमा का अटैक पड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजनों के पोस्टमार्टम नहीं कराने के आग्रह पर उनका शव सौंप दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें ऊंचाई चढ़ने से मना किया था।
क्वारंटीन सेंटर की तीसरी घटना पौड़ी कोतवाली क्षेत्र की है। क्षेत्र के एक ग्रामीण संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में गत 14 मई की रात नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ हो गई। वह करीब दो सप्ताह पूर्व देहरादून से अपने दो छोटे भाइयों के साथ गांव पहुंची थी। वहां से उसे क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया। बताते हैं कि देहरादून से इन तीनों भाई बहनों को आरोपी युवक अपने साथ लाया था। वह इनका दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी भी इन्हीं के साथ क्वारंटीन सेंटर में था। 15 मई को तीनों भाई-बहन क्वारंटीन सेंटर में अवधि पूरी करने के बाद गांव लौटे। वहां नाबालिग ने अपनी ताई को छेड़छाड़ की घटना की जानकारी दी। इसके बाद 16 मई को नाबालिग के ताऊ ने मामले में पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
(फोटो प्रतीकात्मक सोशल मीडिया से साभार)