मौसम ने एक बार फिर दुखदाई करवट ली है। वसंत पंचमी से पहले उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर के पहाड़ों पर तेज हिमपात हो रहा है तो देहरादून समेत मैदानी इलाकों उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में सुबह से बारिश हो रही है। उत्तराखंड के लगभग सभी इलाकों में मंगलवार तड़के से बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राज्य के पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। धनोल्टी और केदारनाथ की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। बागेश्वर के शामा, लीती, बदियाकोट, गोगिना, किमु, वाछम, रातिरकेती के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर, टिहरी, चमोली, नैनीताल और अल्मोड़ा, रुद्रपुर, रानीखेत, द्वाराहाट, हरिद्वार-रुड़की में बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में भी घने बादल छाए हुए हैं और काशीपुर, रुद्रप्रयाग में बूंदाबांदी हो रही है।
हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में अधिकतम पारा माइनस छह डिग्री तथा न्यूनतम पारा माइनस 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। इस साल काजा और कोकसर में सबसे अधिक ठंड दर्ज हुई है। 27 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच काजा में पारा माइनस 30 और कोकसर में माइनस 27 डिग्री तक रहा है। लाहौल घाटी में घरेलू सामान और करीब 70 फीसदी नल जम गए हैं। जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आज सुबह जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। जोजीला पास पर बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल पाया है। जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद चल रहा है। श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग में दिन का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। कश्मीर में शीत लहर के साथ बर्फीली हवाएं चल रही हैं।
इधर, उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम पारा सामान्य के नजदीक ही दर्ज किया गया। बहराइच 4.4, कानपुर आईएएफ 4.4 केसाथ सबसे ठंडे स्थान रिकार्ड किए गए।