प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा ने मां और बेटियों पर लाजवाब शायरी की हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन 5वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इससे पहले पुलिस ने सोमवार देर शाम शायर मुनव्वर राणा की दो बेटी सुमैया और फौजिया समेत 125 के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया। इस पर राणा ने कहा- देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यह केवल लखनऊ की बात नहीं है। यह एक और मामला है, जहां सरकार उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं सुनना चाहती। लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें पाने के बाद भाजपा अहंकारी हो गई है।
उन्होंने कहा- कांग्रेस को 1984 में 400 से ज्यादा सीटें मिली थीं मगर आज वह सिमटकर बहुत कम पर आ गई है। पुलिस का काम है एफआईआर दर्ज करना। वो कर रही है। यह दोहरा कानून देश को बर्बाद करने के लिए है। अगर शासन-प्रशासन सूझबूझ से कदम नहीं उठाएगा तो देश की हालत और खराब हो जाएगी।