मुद्दत से सड़क की आस लगाए गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के टुंडाचौड़ा गांव के लोगों को कोरोना संकट में युवाओं ने एक नई ऊर्जा से भर दिया है। जिस सड़क के लिए गांव के लोग न जाने कितने वर्षों से शासन-प्रशासन के आगे-पीछे चक्कर लगाते रहे थे, उसे पूरा करने का जिम्मा अब गांव के युवाओं ने लिया है। इस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने में गांव की महिला ग्राम प्रधान मनीषा बिष्ट का महत्वपूर्ण रोल रहा। इस सड़क निर्माण से 4 से 6 ग्राम सभा के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज का रास्ता भी आसान हो जाएगा। युवाओं ने अपनी इस मुहीम को ‘हमारा गाँव हमारी सड़क’ नाम दिया है।
टुंडाचौड़ा गांव से तीन किलोमीटर की दूरी की यह महत्वपूर्ण सड़क मुख्य सड़क गंगोलीहाट से खीरमांडे होते हुए शेराघाट (अल्मोड़ा) जानी वाली सड़क से मिलने जा रही है। इसके लिये कई बार सरकारों और सरकारी विभागों के समक्ष बात रखने के बाद भी संज्ञान में लिये जाने से निराश गांव के युवाओं ने अब किसी भी सरकारी वितीय एवं मशीनरी सहायता के बिना अभी तक दस दिन में लगभग 900 से 1100 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। उनका संकल्प है कि अब वे सड़क को अंजाम तक पहुंचाकर ही रुकेंगे।
गांव के युवाओं की इस मुहीम को सोशियल मिडिया में भी काफी सराहा जा रहा है जिससे गांव के युवाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। गांव के लोगों द्वारा सड़क के निर्माण के लिये बीच में आने वाली अपनी-अपनी उपजाऊ खेती की जमीन को भी दान दे दिया है। गाँव के युवाओं की हौसलाअफजाई के लिये स्थानीय महिलाएं भी खूब बढ़चढ़कर उनका साथ दे रही हैं। उनको अब आस-पास के गांवों का भी समर्थन मिलने लगा है।