लॉकडाउन के दौरान घरों में रहे लोग कोरोना से ऊब चुके हैं। अब वे पहले की तरह फिल्म, मौसम आदि के बारे में जानकारी ले रहे हैं। देश के लोगों के मन की यह थाह गूगल के मई माह के सर्च ट्रेंड से पता चली है। सोमवार को जारी गूगल ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना हफ्तों तक लोकप्रियता चार्ट में अव्वल रहा, लेकिन अब इसकी रेटिंग गिरने लगी है। एक चीज के बारे में बार-बार सुनने से लोगों की उसमें रुचि कम हो जाती है। इसके साथ ही लोग बीमारी के साथ जीने की आदत डाल लेते हैं। यही कोरोना में भी हुआ है। जिस तरह डेंगू, चिकनगुनिया बीमारी है, लोगों ने कोरोना को भी उसी तरह लेना शुरू कर दिया है। लोग कोरोना को कम सर्च कर रहे हैं।
मई में कोरोनावायरस की सर्च अप्रैल के मुकाबले गिरकर आधी रह गई। पूरे मई के दौरान ‘कोरोनावायरस’ विषय सर्चिंग में 12वीं पायदान पर रहा, जबकि इस दौरान फिल्म, मीनिंग, न्यूज और मौसम शब्द अधिक सर्च किए गए। बड़ी बात यह है कि ये विषय आम दिनों में भी भारत में अत्यधिक सर्च किए जाते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लोग अब कोविड-19 से पहले के दौर में फिर लौटना चाहते हैं। ट्रेंड से यह भी पता चलता है कि लोगों ने फिल्मों में वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को सबसे ज्यादा खोजा।
लोगों के ताज़ा रुझान को प्रतिशत में जानना चाहें तो, वह इस प्रकार है। इस समय गूगल पर खासतौर से इस तरह के शब्दों की सर्चिंग बढ़ रही है। वैक्सीन 190 प्रतिशत, लॉकडाउन 3,150 प्रतिशत, ईद मुबारक 2,650 प्रतिशत। सर्च में छोटे राज्य आगे चल रहे हैं। कोरोनावायरस के लिए छोटे राज्यों के लोगों ने अधिक सर्च किया। इनमें गोवा टॉप पर रहा। इसके बाद मेघालय, चंडीगढ़, त्रिपुरा, नगालैंड, जम्मू-कश्मीर, दमन-दीव, सिक्किम, हरियाणा और झारखंड रहे।
इन दिनो लोग सर्च कर रहे कि वैक्सीन क्या है? भारत में कोरोना वैक्सीन कब आएगी? कौन सी बीमारी कोरोनावायरस से संबंधित है? क्या बिना लक्षण के लोग कोरोनावायरस फैला सकते हैं?