पिछले 900 साल में आज की तारीख यानी 2 फरवरी, 2020 या 02-02-2020 ऐसी है, जो उल्टा और सीधा पढ़ने में एक ही जैसी है। इसे पैलिनड्रोम डे कहा जाता है। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, इसका मतलब ऐसे वाक्यांश या क्रम से है, जिसे उल्टा या सीधा पढ़ने पर एक जैसा नजर आता है। पिछली बार 8 अंकों की ऐसी तारीख 11 नवंबर, 1111 (11/11/1111) को थी। अगला संयोग 101 साल बाद 12 दिसंबर, 2121 (12/12/2121) को आएगा। हालांकि, इसके बाद अगला ऐसा विशेष संयोग करीब एक शताब्दी बाद 03/03/3030 को आएगा। तारीख के अलावा कई शब्द भी ऐसे होते हैं, जिसे उल्टा और सीधा एक जैसा ही पढ़ा जाता है। इसके कुछ सामान्य उदाहरण हैं जहाज, सरस और नवजीवन।
अलग-अलग देशों में तारीख के लिए अलग फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। कुछ एशियाई देशों में साल को महीने और दिन से पहले रखा जाता है। लेकिन आज की तारीख यानी 02/02/2020 ऐसी है कि यूरोप, अमेरिका या एशिया हर जगह लागू होगी।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अजीज इनान ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि इस सदी में ऐसी केवल 12 तारीखें (पैलिनड्रोम डे) आएंगी। उन्होंने कहा, कि अमेरिकी डेट सिस्टम, जो महीना, दिन, साल के हिसाब से चलता है। उसमें 8 अंकों वाली ऐसी 12 तारीखें आएंगी। हालांकि, इस सदी में केवल आज का ही दिन यानी 02/02/2020 ऐसा है, जब उल्टा या सीधा लिखने के बाद भी इसे एक समान पढ़ा जाएगा।