राधिका आप्टे का नाम बॉलिवुड की बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस में लिया जाता है। बहुत कम लोगों को ही पता है कि ऐक्टिंग के अलावा राधिका पढ़ाई में भी काफी अच्छी रही हैं। उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से इकनॉमिक्स और मैथमेटिक्स में ग्रैजुएशन किया है। बोल्ड और लीक से हटकर फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से उन्होंने इंडस्ट्री व फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। भले ही उन्होंने अपने टैलंट के बल पर कई अच्छी फिल्में की हों लेकिन वह अब भी इंडस्ट्री के ‘प्रॉब्लेमेटिक माइंडसेट’ के साथ स्ट्रगल कर रही हैं। राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। हालांकि उनका पालन पोषण पुणे में हुआ है और उनके पिता फेमस न्यूरोसर्जन हैं। थिअटर और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद राधिका कंटेंपररी डान्स की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गईं। उन्होंने वहां 1 साल तक डांस सीखा।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की। राधिका ने बताया कि कैसे उन्हें कई सारी फिल्मों खासकर सेक्स कॉमिडीज से रिजेक्ट किया गया क्योंकि ‘बदलापुर’ के एक सीन के बाद लोग उन्हें ‘सिडक्ट्रेस’ ऐक्ट्रेस के रूप में देखने लगे। फिल्म में राधिका का कैरक्टर अपने पति को बचाने के लिए कम्प्रोमाइज करता है लेकिन ऐक्ट्रेस इस चीज को लेकर निराश हैं कि लोगों ने सिर्फ यह देखा कि चूंकि वह ऐसा सीन कर रही हैं, इसका मतलब है कि वह खुद को ‘सिडक्ट्रेस’ के रूप में दिखाना चाहती हैं। राधिका ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह कभी भी किसी फिल्म को करने से पहले अपनी डिमांड सामने रखने में हिचकिचाती नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में सीखा है कि कैसे कुछ चीजों को ना कहना है। इससे बड़ा प्रभाव पड़ता है। जब मैं कुछ नहीं थी और यहां आई तो करने को कुछ नहीं था। आज मैं बड़ी प्रॉडक्शन कंपनी के लिए यह कहते हुए काम कर रही हूं कि जब तक आप मुझे दूसरे ऐक्टर्स की तरह पैसे नहीं देंगे, मैं काम नहीं करूंगी।’