गुरुवार को उत्तराखंड में 16 कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद शासन और सरकार ने अब गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। क्वारंटीन सेंटरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए गए गए हैं। आज के नए 16 केस में से तीन उत्तरकाशी, दो हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, चार बागेश्वर, दो ऊधमसिंहनगर, तीन नैनीताल और एक देहरादून का है। आज बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद 504 लोगों को अलग-अलग बसों में बैठाकर पिरान कलियर लाया गया। यहां अलग-अलग गेस्ट हाउसों में सभी को क्वारंटीन किया गया है। इस ट्रेन में चमोली के 112, रुद्रप्रयाग के 294, उत्तरकाशी के 45 और हरिद्वार जिले के आठ लोग आए हैं।
पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने आदेश दिया है कि अब होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। कोरोना ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले जनता के एक व्यक्ति को कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रतिदिन सम्मानित किया जाएगा।
रुड़की में हाईकोर्ट के आदेश पर संस्थागत क्वारंटीन करने पर राजस्थान से आए प्रवासियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उन्हें समझाकर शांत किया। साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें क्वारंटीन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। दूसरी ओर, महाराष्ट्र से ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे 504 लोगों को पिरान कलियर के अलग-अलग गेस्ट हाउसों में संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। जाखणीधार ब्लॉक का पूरा ढुंगमंदार गांव को सैनिटाइज कराया गया है। इस गांव में अब तक बाहरी राज्यों से लगभग 400 प्रवासी आए हैं। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिन गांवों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, सभी को सैनिटाइज कराया जा रहा है।