अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज, रविवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, योग गुरू स्वामी रामदेव समेत पूरे प्रदेश में जनता ने योगाभ्यास किया। कोविड-19 की परिस्थितियों के मददेनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने-अपने घरों में रहकर ही योग करने के आह्वान को देखते हुए इस वर्ष योग के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गये और समूहों में भी लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योगाभ्यास किए।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में योगाभ्यास किया और लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग स्वस्थ मन और स्वस्थ तन दोनों के लिए आवश्यक है। मुख्यमंत्री रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम आवास में योगाभ्यास किया। उन्होंने आयुष विभाग के योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के योग दिवस का आयोजन विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं। रावत ने नियमित योगाभ्यास को अपनी दैनिक जीवनचर्या में लाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी रोजाना एक घंटा अवश्य योगाभ्यास करें। उन्होंने कहा, ‘स्वयं निरोग रहे, स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।’
उधर, हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने अपने सहयोगियों के साथ योगासनों का अभ्यास किया तथा लोगों को स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए इसे नियमित तौर पर अपनाने का आह्वान किया। प्रदेश में लगभग 10 हजार फुट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने भी योगाभ्यास किया। प्रदेश में ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही रहकर योग किया।