कोरोना वायरस से पीड़ित उत्तराखंड के देहरादून समेत देश के 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इनमें 6 मेट्रो सिटी- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद भी शामिल हैं। तमिलनाडु के सबसे ज्यादा 22 जिलों को इस लिस्ट में रखा गया है। महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश अपने-अपने 11 जिलों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, दिल्ली के सभी 9 जिले हॉटस्पॉट शहरों में शामिल किए गए हैं। कर्नाटक के 8 जिले भी हॉटस्पॉट स्थानों की श्रेणी में हैं। वहीं, 207 जिलों को नॉन हॉटस्पॉट (व्हाइट जोन) और 359 को ग्रीन जोन में रखा गया है। इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड और बिहार में सबसे कम, यानी एक-एक हॉटस्पॉट रेखांकित हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हॉटस्पॉट या रेड जोन ऐसे जिले या शहर हैं, जहां पर देश या राज्य के 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां पर संक्रमण का स्तर अधिक है और 4 दिन से कम समय में केस दोगुना हो रहे हैं, उन्हें भी हॉटस्पॉट माना जाएगा। वहीं, ग्रीन जोन वो इलाके हैं, जहां 28 दिन से संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है।
दिल्ली के दक्षिण दिल्ली, शहादरा, दक्षिण पूर्वी, पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्वी और नई दिल्ली जिले रेड जोन हैं। पिछले 24 घंटे में यहां पर 17 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 1 हजार 578 हो गई है। अभी तक दिल्ली में 32 संक्रमितों की मौत हुई। ऐसे में सरकार ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी है। दक्षिण दिल्ली में एक पिज्जा डिलेवरी बॉय पॉजिटिव मिला। जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले 72 परिवारों को क्वारैंटाइन करने का फैसला किया गया है। उसके साथ काम करने वाले 16 कर्मचारियों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।
देश के 207 ऐसे भी जिले हैं, जहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। इन जिलों पर मंत्रालय और डॉक्टरों की टीम का पूरा फोकस है। सरकार ने कहा है कि जो जिले हॉट स्पॉट के दायरे में नहीं आते हैं, वहां 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी जाएंगी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अगर कहीं से नियम तोड़ने की खबर आएगी तो सभी छूट वापस ले ली जाएंगी। देश के 20 राज्यों के ये जिले हॉटस्पॉट में शामिल हैं –
उत्तराखंड में एक देहरादून, दिल्ली में 9 दक्षिण दिल्ली, शहादरा, दक्षिण पूर्वी, पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्वी और नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश में भी 9 आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, राजस्थान में 11जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवारा, कोटा, झूंझनू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बिकानेर, झालावार, भरतपुर, महाराष्ट्र में 11 मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमल, औरंगाबाद, बुलढ़ाणा, मुंबई सबअर्बन, नासिक, जम्मू-कश्मीर में 6 श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, ऊधमपुर, कुपवाड़ा, मध्यप्रदेश में 5 इंदौर, भोपाल, खरगौन, उज्जैन, होशंगाबाद,, हरियाणामें 4 नूह, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, पंजाब में 4 सासनगर, एसबीएस नगर, जालंधर, पठानकोट, तमिलनाडु में 22 चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, ईरोड, तिरुनेलवेली, डिंडिगल, विल्लीपुरम, नामक्कल, थेनी, चेंगलपट्टू, थिरूप्पूर, वेल्लूर, मदुरै, तुतिकोरीन, करूर, विरुद्धुनगर, कन्याकुमारी, कुड्डलूर, तिरुवल्लूर, तिरुवरुर, सेलम, नागपटि्टनम, आंध्रप्रदेश में 11 कुरनूल, गुंटूर, नेल्लूर, प्रकाशम कृष्णा वाईएसआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, अनंतपुर, तेलंगाना में 8 हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल अर्बन, रंगारेड्डी, जोगुलमबगडवल, मेडचल मलकजगीरि, करीमनगर, निर्मल, कर्नाटक में 8 बेंगलुरु अर्बन, मैसूर, बेलगावी, दक्षिण कन्नड़, बीदड़, कलबुर्गी, बागलकोट, धारवाड़, केरल में 6 कासरगोड, कन्नूर, एर्नाकुलम, मलाप्पुरम, तिरुवनंतपुरम, पथानमथिट्टा, गुजरात में 5 अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भावनगर, राजकोट, पश्चिम बंगाल में 4 कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर, उत्तर 24 परगना, ओडिशा में खुर्दा और छत्तीसगढ़ में कोरबा, चंडीगढ़ में एक, बिहार में एक सीवान।