कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि देशद्रोहियों को बिरयानी नहीं बुलेट देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया है- ‘जो भी अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर हमला कर रहे हैं। वही आतंकी अजमल कसाब और याकूब मेनन की मौत का भी विरोध कर रहे थे। वही लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर रहे हैं और वही सीएए के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।’ इस बीच एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अनुराग ठाकुर के बयान पर कहा है – ‘अनुराग ठाकुर मुझे भारत में वो जगह बताएं, जहां मुझे गोली मारेंगे। मैं वहां आने को तैयार हूं।’
इस बीच अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से भी रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि, रैली के बाद जब अनुराग ठाकुर से नारे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने रिपोर्टरों को पूरा वीडियो देखकर दिल्ली की जनता का मूड भांपने की सलाह दी थी। अनुराग के बयान का पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने भी समर्थन किया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कपिल मिश्रा ने भी कनॉट प्लेस, दिल्ली में हुई भाजपा की तिरंगा रैली में यही नारा लगवाया था। हालांकि, दिल्ली भाजपा ने कपिल के बयान से पल्ला झाड़ लिया था। कपिल को भाजपा ने मॉडल टाउन से टिकट दिया है। पिछले हफ्ते ही चुनाव आयोग ने उन पर ट्वीट में आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के लिए 48 घंटे का बैन लगाया था। कपिल ने कहा था कि 8 फरवरी (दिल्ली चुनाव) के दिन भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा।