मशहूर लेखक चेतन भगत सोशल मीडिया पर समसामयिक मसलों पर अक्सर ट्वीट करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि भगत की कई किताबों सुपरहिट पर बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें आमिर खान स्टारर ‘3 इडियट्स’, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की ‘2 स्टेट्स’ और ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
भगत ने हाल ही में जेएनयू पर एक ट्वीट करते हुए उसे यूनिवर्सिटी के बजाए कॉलेज लिख दिया, जिस पर लोगों ने तरह तरह के रिट्वीट किए। अब भगत ने देश के हालात को लेकर एक और ट्वीट में देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर अपनी राय रखी है।
वह लिखते हैं- “अगर हम 20 साल तक हिंदू- मुस्लिम मुद्दों से ध्यान हटा लें और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करें, तो हम 10, 000 डॉलर प्रतिव्यक्ति जीडीपी तक पहुंच सकते हैं। फिर हम किसी भी मसले पर चाहें तो लड़ सकते हैं लेकिन मेरा अनुमान है, जब कमाई उस स्तर तक पहुंच जाएगी, तो हम इस तरह से नहीं लड़ेंगे।”