संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए बुधवार, 12 फरवरी को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते है। इससे पहले यूपीएससी ने परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया था। इस कैलेंडर में साल 2020 में यूपीएससी की आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। यूपीएससी कैलेंडर 2020 के मुताबिक, इस साल परीक्षा के जरिए आईएएस के 796 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि आईएफएस के 90 भर्ती पदों पर भर्ती की जाएगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च तक ऑनलाइन www.upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा का आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर मुख्य परीक्षा 18 सितंबर 2020 को होगी।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। ये भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के 317 विभिन्न पदों के लिए की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च तक अप्लाय कर सकते हैं। www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने साइंटिस्ट-II,स्टेनो, फार्मासिस्ट और अन्य 430 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बी.टेक,एमसी, बीएसी, पीएचडी, 10वीं, 12वीं और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन विजिट कर सकते है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट,फायरमैन, लाइट व्हीकल ड्राइवर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी है। इन सभी पोस्ट के कुल 182 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां यूआर राव सेटेलाइ बेंगलुरू में की जाएगीं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को इसरो की ऑफिशियिल वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर अप्लाय कर सकते हैं। सभी पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए पद के मुताबिक उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन है। साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 12वीं है।