उत्तराखंड सरकार और शासन के एक महत्वपूर्ण निर्णय में बताया गया है कि पूरे राज्य में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। चार जिले ऑरेंज जोन में हैं और सात जिले ग्रीन जोन में। मंगलवार से लॉकडाउन-4 की नई गॉइड लाइन पर अमल शुरू हो जाएगा। राज्य के सचिवालय में सोमवार को हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में लॉकडाउन-चार की नई गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया गया। इसके तहत प्रदेश में नए जोन का निर्धारण कर दिया गया है।
मुख्य सचिव उत्पल सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अब कोई भी जिला रेड जोन में शामिल नहीं है, जबकि देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इसके साथ ही हरिद्वार , चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ ग्रीन जोन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब दुकानें हर रोज खोली जाएंगी। इन्हें खोलने का समय सात से चार बजे तक ही रहेगा। सरकारी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे।
इस बीच आज सोमवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे 1595 उत्तराखण्ड प्रवासी यात्रियों को लेकर सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं पहुंच गई। इस ट्रेन से अल्मोड़ा के 197, ऊधमसिंह नगर के 35, बागेश्वर के 417, चम्पावत के 116, चमोली के 131, देहरादून के 17, हरिद्वार के 14, पिथौरागढ़ के 336, उत्तरकाशी के 14, नैनीताल के 125, रूद्रप्रयाग के 51, टिहरी गढ़वाल के 86 एवं पौड़ी गढ़वाल के 56 यात्री सकुशल लालकुआ जंक्शन पहुंच गए। परिवहन निगम की ओर से इन्हे 61 बसों से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था पहले से थी। स्टेशन पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सीडीओ विनीत कुमार आदि ने प्रवासियों का स्वागत किया।
उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि 12 हजा़र बसों से श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा। हर ज़िलाधिकारी के पास 200 बसें होंगी। इस तरह 75 जिलों में 15000 अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई गईं। मुख्यमंत्री ने यूपी की सीमा में घुसते ही श्रमिकों को भोजन पानी देने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रमिक ट्रेन या बस से ही यात्रा करें। पैदल, बाइक, थ्री व्हीलर या ट्रक से यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि अभी तक 590 श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को यूपी पहुंचाई हैं।
इससे पहले योगी सरकार ने प्रियंका गांधी का प्रवासी मज़दूरों के लिए 1000 बसें चलाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिख कर 1000 बसों के नंबर और उनके ड्राइवरों की लिस्ट मांगी है। उधर ये खबर आते ही कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज भी कसा है। उत्तर प्रदेश कांग्रस के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘योगी जी अभी तक झूठ से काम चला रहे थे। कह रहे थे कि हमने तीन दिन से सूची मांगी है बसों की। खैर हम तो बस लेकर खड़े थे। यूपी की जनता का धन्यवाद कि आपने दबाव बनाकर इस सेवा कार्य में अड़चन डालने वाले सीएम को सही फैसला लेने पर मजबूर किया। श्रमिक भाई-बहनों को राहत मिलनी जरूरी थी।’
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में लॉकडाउन-4 के दौरान पाबंदियों और छूट की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन-4 के दौरान दिल्ली में शर्तों के साथ बस, ऑटो, कैब, टैक्सी सेवाओं की इजाजत होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बाजार भी खोले जाएंगे।