यदि कोई व्यक्ति हेमलिच तकनीक के बारे में नहीं जानता तो सीख ले। उसने खुद इसका इस्तेमाल तीन बार किया है और लोगों की जान बचाई है। यह सीखने में सरल और उपयोग में आसान है। इसे अपने से बड़े व्यक्ति पर भी आजमाया जा सकता है।
एक नौ साल के बच्चे ने यूट्यूब से जान बचाने की तकनीक सीख कर अपने से छह साल छोटे चचेरे भाई की जान बचा ली। अमेरिका में दोनों टेनेसी के मेक्नैरी काउंटी में घूम रहे थे कि टिमोथी के कजन कॉनोर का दम घुटने लगा था। इससे 3 साल के भाई के पैर चलते-चलते रुक गए और उसने अपने दोनों हाथों से गले को पकड़ लिया। गला चोक होने की वह सांस नहीं ले पा रहा था। टिमोथी ने हेमलिच तकनीक का वीडियो देखा था, लिहाजा वह कजन की जान बचाने में कामयाब रहा। हेमलिच दम घुटने से बचाने की एक तकनीक है। इसमें व्यक्ति के पेट को दबाकर अटक रही सांसों को फिर सामान्य किया जा सकता है।
इस बाकिए को यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजसिकी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो हैं, जो बेहद उपयोगी हैं। इनमें वह वीडियो भी शामिल है, जिसमें किसी का दम घुटने या गला चोक होने पर इससे निपटने का तरीका बताया गया है।’ सीईओ की पोस्ट ट्वीटर पर वायरल हो रही है। इस पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस प्लेटफार्म के लिए थैंक्स, यह रोज लोगों की मदद करता है।’ एक अन्य ने कहा, वाह! यह एक सच में प्रेरणादायी कहानी है।