दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार अब दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में 10,000 बेड का एक अस्पताल बनाने पर तेजी से काम कर रही है दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के आखिर तक अस्पताल काम करना शुरू कर देगा। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी है।
10,000 बेड के हॉस्पिटल के लिए डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल दूसरे राज्यों से बुलाए जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल बनाने में दिल्ली सरकार पैरामिलिट्री फोर्स की मदद ले रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले के बीच सरकार ने अगले एक सप्ताह के भीतर 20 हजार नए कोरोना बेड तैयार करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने बेड की व्यवस्था के लिए होटल, बैंकेट हॉल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण करने का फैसला किया है। दिल्ली के होटलों में कोविड19 मरीजों के लिए 4,000 नए बेड तैयार किए जाएंगे।
दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में बनने वाला यह अस्थाई अस्पताल मल्टी बेड फैसिलिटी होगा जो राधा स्वामी सत्संग ब्यास के कैंपस में मेटल टेंट से बना होगा। यह वास्तव में अपनी तरह की सबसे बड़ी सुविधा होगी। इसमें 17 सौ फीट लंबा और 700 फीट चौड़ा स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। इसमें 200 क्यूबिकल तैयार किए जाएंगे. इसमें हर क्यूटिकल में 50 बेड होंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सरकारी अधिकारी इस कैंपस का दौरा कर चुके हैं।
दक्षिणी दिल्ली के डीएम विजय मिश्रा के मुताबिक, यह फैसिलिटी अगले कुछ दिनों में काम करने लगेगी, लॉजिस्टिक से जुड़ी चीजों पर काम किया जा रहा है। एनक्लोजर्स और लेआउट पॉलिविनाइल रोड से बनाया गया है, जिससे कि इस पर चलने आदि में आसानी हो और इसको डिसइनफेक्ट किया जा सके। इस फैसिलिटी का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है और इस महीने के आखिर तक ऐसा ही काम करना शुरू कर देगी।