देश में लॉकडाउन का चौथा चरण तो 18 मई, सोमवार से शुरू हो जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, उत्तराखंड में आगामी 31 मई तक के लिए जोन निर्धारण, परिवहन सेवाओं, दुकान-बाजार आदि, ताज़ा व्यवस्थाओं पर अगले दिन 19 मई, मंगलवार से अमल होगा। उत्तराखंड सरकार और शासन, नई गाइड लाइन के एवं रविवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राज्यों के मुख्य सचिवों को केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा द्वारा प्रसारित की गई विस्तृत जानकारी के अनुसार आगे की लॉकडाउन मानक को अंतिम रूप देंगे।
रविवार रात कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत में राज्यों से गुजारिश की कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को राज्य चलने दें ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों तक भेजा जा सके। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को दिए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करने के अधिकार पर भी विमर्श किया। इस दौरान रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में गतिविधियों और विभिन्न कार्यों के संचालन को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर विचार विमर्श हुआ। कैबिनेट सचिव एवं केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को पत्र लिखकर 31 मई तक बढ़े लॉकडाउन के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड सरकार को भी अवगत करा दिया गया है कि अगर नए दिशानिर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया गया तो भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि कांफ्रेंसिंग में कैबिनेट सचिव ने लॉकडाउन-चार और जोन निर्धारण को लेकर जारी मानकों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। अब सोमवार को इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें कोरोना संक्रमण और नवीनतम पॉजिटिव मामलों के आधार पर जिलों के जोन के निर्धारण समेत अन्य व्यवस्थाओं के सिलसिले में निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद केंद्र की नई गाइड लाइन के मुताबिक व्यवस्था मंगलवार से लागू होगी। सोमवार को वर्तमान में चली आ रही व्यवस्था यथावत रहेगी।
गौरतलब है कि इस समय उत्तराखंड में रेड जोन में सिर्फ एक जिला हरिद्वार और ऑरेंज जोन में दो जिले देहरादून और नैनीताल हैं। बाकी ग्रीन जोन में राज्य के दस जिले ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी हैं। उत्तराखंड की ताज़ा परिस्थितियां नाजुक मोड़ पर हैं। प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू होने के बाद से एक सप्ताह भीतर ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 तक पहुंच चुकी है।
ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन के जिला देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में नए केस अब नए तरीके से जोन के गठन पर विमर्श के लिए सरकार और शासन को विवश कर रहे हैं। राहत की बात ये है कि संक्रमित 94 मरीजों में 54 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। राज्य के अब तक के कुल 94 संक्रमितों में से सबसे ज्यादा देहरादून के 45, ऊधमसिंह नगर के 20, नैनीताल के 15, हरिद्वार के 7, अल्मोड़ा और पौड़ी के 2-2 तथा उत्तरकाशी का एक संक्रमित है। प्रदेश में इस समय आठ कोरोना हॉटस्पॉट चिह्नित हैं- देहरादून में आजाद नगर कॉलोनी आइएसबीटी, बीस बीघा कॉलोनी ऋषिकेश, शिवा एन्क्लेव वार्ड-24, ऋषिकेश, चमन विहार लेन-11, वॉर्ड-25 आवास-विकास मार्ग ऋषिकेश, हरिद्वार में नगला इमरती (रुड़की), खाता खैरी (भगवानपुर) और ऊधमसिंहनगर में वॉर्ड नंबर-13 राजीव नगर (बाजपुर)।
(फोटो में केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला एवं उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह)