अलग-अलग आईआईटी में चलने वाले ऐसे कुछ कोर्सेज भी हैं, जिनके लिए जेईई मेन की जरूरत नहीं है लेकिन इन कोर्सेज की इंडस्ट्री में अच्छी डिमांड है। आईआईएससी बंगलुरू माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और कोडिंग थ्योरी समेत करीब 30 से ज्यादा कोर्सेज आईआईटी और आईआईएससी मिलकर ऑफर करते हैं। जिनके लिए जेईई मेन, एडवांस्ड की जरूरत नहीं है। आईआईटी बॉम्बे 8 सप्ताह के मेकैनोबायोलॉजी और बायोस्टैटिस्टिक्स कोर्सेज कराता है। ये कोर्स बायोलॉजी और इंजीनियरिंग का मिश्रण हैं। आईआईटी मद्रास ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्च मेथड्स फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग’ कोर्स संचालित करता है। ये 12 सप्ताह का कोर्स है जो हर साल जुलाई में शुरू होता है। मेडिकल और इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्रमशः नीट और जेईई का आयोजन किया जाता है। इन दोनों परीक्षाओं की नई तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। ये परीक्षाएं जुलाई व अगस्त में होने वाली हैं। यानी अब भी स्टूडेंट्स के पास तैयारी का पर्याप्त समय है। इस दौरान आपके लिए मॉक टेस्ट, क्वेश्चन बैंक की प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है। इसी बात का ध्यान रखते हुए एक स्टेट बोर्ड ने सब्जेक्ट वाइज क्वेश्चन पेपर्स जारी किए हैं।
वैसे तो ये क्वेश्चन बैंक गुजरात बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। लेकिन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले देशभर के लाखों स्टूडेंट्स इन क्वेश्चन पेपर्स का लाभ उठा सकते हैं। ये आपके लिए फ्री में उपलब्ध है। गुजरात बोर्ड ने मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी.. सभी विषयों के लिए प्रैक्टिस पेपर्स जारी किया है। 10वीं और 12वीं दोनों स्तर पर सब्जेक्ट वाइज क्वेश्चन पेपर्स गुजरात बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं।
आईआईटी रुड़की बायोमेडिकल नैनोटेक्नोलॉजी पर चार सप्ताह का कोर्स कराता है। आईआईटी खड़गपुर में क्लाउड कंप्यूटिंग पर 8 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स कराया जाता है। यहां इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी पर भी 12 सप्ताह का कोर्स होता है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा पॉलिमर फीजिक्स पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है, जो दो सप्ताह का होता है। माइक्रोवेव इंजीनियरिंग पर 12 सप्ताह का कोर्स होता है। आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग थर्मोडायनेमिक्स पर तीन महीने का कोर्स, थर्मोडायनेमिक्स ऑफ फ्लूइड फेज इक्विलिब्रिया पर 8 सप्ताह का कोर्स होता है। कोडिंग थ्योरी पर दो महीने का कोर्स है। ये कोर्सेज फ्री हैं। सिर्फ परीक्षा के लिए 1100 रुपये फीस लगती है। आईआईटी दिल्ली में एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक सर्किट पर 12 सप्ताह का कोर्स है।