एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने उनके भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुईं यातनाओं के बारे में बताया है। नवाज की भतीजी पति के साथ दिल्ली के जामिया नगर में रह रही हैं और दोनों अलग-अलग जगह जॉब करते हैं।
भतीजी ने आपबीती में बताया है कि जब वे 2 साल की थीं, तब अब्बू और अम्मी का तलाक हो गया। उसके बाद अब्बू ने दूसरा निकाह कर लिया और हमसे किनारा कर लिया। जब वे 9 साल की थीं, तब से उनके चाचा मीनाज उनका शारीरिक शोषण करते आ रहे हैं। उनकी शादी से कुछ समय पहले तक यह सिलसिला जारी रहा। बच्ची होने की वजह से तब मैं समझ नहीं पाई। सोचा कि वे मेरे चाचा हैं। लेकिन जब बड़ी हुई तो अहसास हुआ कि वह अलग तरह का टच था। हद तो तब हो गई, जब मीनाज ने शादी से पहले उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। तब उन्होंने अपने होने वाले पति सलमान सिद्दीकी से अपने चाचा की शिकायत की। कुछ अरसे बाद सलमान उन्हें वहां से ले गए।
भतीजी की मानें तो उन्होंने कोर्ट मैरिज की है और अब उनके ससुराल वालों को प्रताड़ित किया जा रहा रहा है। उन्होंने बताया, “शादी के बाद मेरे ससुराल वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरे पापा और बड़े पापा (नवाज) भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने मेरे ससुरालवालों को परेशान करने के इरादे से उनके खिलाफ झूठे केस किए हैं। अगर वे (पापा और बड़े पापा) स्ट्रिक्ट होते तो यह सब नहीं होता। उन्होंने कभी मुझपर यकीन नहीं किया। लेकिन मुझे मेरे पति का भरपूर सपोर्ट है। मेरे पास सभी तरह की शारीरिक हिंसा के सबूत हैं, जो मैंने अपने पति को भेज दिए हैं।”
भतीजी ने यह दावा किया कि उन्हें अपने बड़े पापा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का सपोर्ट नहीं मिला। वे कहती हैं, “नवाज (बड़े पापा) ने एक बार मुझसे पूछा था कि मैं जिंदगी में क्या करना चाहती हूं? मैंने उन्हें आपबीती बताई और कहा कि मैं मेंटली डिस्टर्ब महसूस करती हूं लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं। मैंने सोचा था कि कम से कम बड़े पापा मेरी बात समझेंगे क्योंकि वे अलग सोसाइटी में रहते हैं और अलग मानसिकता के इंसान हैं लेकिन चाचा ऐसा कभी नहीं कर सकते।”