गढ़वाल मंडल के साथ ही कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, भवाली, काशीपुर, नैनीताल, बाजपुर, पंतनगर, रामनगर, चंपावत के साथ ही चमोली, उत्तरकाशी में मानसून के मेघ उमड़ पड़े हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
आज, मंगलवार सुबह, मानसून ने उत्तराखंड में प्रवेश किया। राजधानी देहरादून में सुबह से तेज उमस है, पूर्वाह्न कुछ जगड़ों पर बूंदाबांदी भी हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीती रात मसूरी में बारिश से मौसम खुशमिजाज हो उठा। सुबह मसूरी में कोहरा भी छाया रहा। उधऱ, रुद्रपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, भवाली, काशीपुर, नैनीताल, बाजपुर, पंतनगर, रामनगर और चंपावत में सुबह से बारिश होने लगी। गढ़वाल मंडल में चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी में बीती रात तक बारिश होती रही।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में मानसून पूर्नअनुमानित समय पर पहुंचा है। आने वाले चार से पांच दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, पौड़ी और टिहरी जिलों में तेज बारिश हो सकती है। 24 व 25 जून को देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ व चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। पूरे राज्य में 24 जून देर शाम तक मानसून की बारिश तेज हो जाएगी।