मोना सिंह ने बीती 27 दिसंबर को एक निजी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड श्याम राजगोपालन से शादी रचा ली थी। श्याम राजगोपालन इंवेस्टमेंट बैकंर हैं। अब मोना अपनी मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रही हैं। शादी के बंधन में बंधी मोना सिंह शादी के कुछ दिन बाद ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय करते और न्यू इयर सेलिब्रेट करते हुए देखी गईं। दरअसल यह पार्टी उनके एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी थी, जिसके लिए मोना ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थीं। मोना ने उस आउटिंग की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
दीपिका की छपाक कानूनी लफड़े में : रिलीज से पहले ही दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘छपाक’ कानूनी पचड़े में फंस गई है। एक फिल्ममेकर ने दीपिका, फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार और फिल्म को प्रड्यूस कर रही कंपनियों पर स्क्रिप्ट चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले राकेश भारती ने दावा किया है कि ‘छपाक’ उनकी लिखी स्क्रिप्ट पर आधारित है।
सुपर बाउल हाफटाइम शो : पॉप दिवा एवं अभिनेत्री जेनिफर लोपेज आगामी ‘2020 सुपर बाउल हाफटाइम शो’ को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देना ऑस्कर जीतने के समान है। लोपेज फरवरी में शकीरा के साथ प्रस्तुति देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम कई साल से उनके लिए ‘‘फंतासी’’ रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह ऑस्कर जीतने के समान है। यह एक अलग अनुभव है और मुझे लगता है कि सुपर बाउल में हिस्सा लेने वाले सभी संगीत कलाकारों के लिए यह फंतासी के समान है और आपको 12 मिनट का अद्भुत कार्यक्रम देखने को मिलेगा।’