सोमवार को सुबह तड़के चार बजे सूरत (गुजरात) से कुमाऊं मंडल के प्रवासियों को लेकर काठ गोदाम (उत्तराखंड) के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। कल 12 मई, मंगलवार को भी दूसरी स्पेशल ट्रेन सूरत से ही गढ़वाल मंडल के लोगों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अपने ठिकानों पर पहुंचने के बाद प्रवासी कृपया लॉकडाउन और संक्रमण संबंधी नियमों का अवश्य पालन करें। आज सोमवार शाम 4 बजे तक स्पेशल ट्रेनों से रवाना होने वाले लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले विगत 10 मई, रविवार को भी लगभग 1200 लोगों की 31 बसों से पिथौरागढ़ पहुंचने पर एंचोली में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्क्रीनिंग की। जांच के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वैरंटाइन कर दिया गया है। रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत जबकि ऑरेंज जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। गांवों में पहुंचने वाले लोगों को स्कूल, पंचायत घर या अन्य सरकारी भवनों में रखा जा रहा है। ग्राम प्रधानों द्वारा निगरानी की जा रही है।
लॉकडाउन के बीच सरकार ने सीमित रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 12 मई से नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर 15 एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए टिकट बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी। ये टिकट ऑनलाइन ही लिए जा सकेंगे, काउंटर से नहीं मिलेंगे। नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलूर, सिकंदराबाद, चेन्नै, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेन चलेंगी। आज शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के बुकिंग शुरू होगी। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा।
अगर आप लॉकडाउन और कोरोना महामारी के इस दौर में रेलवे में सफर करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्री गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। इसकी वजह यह है कि यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा। रेलवे ने बताया है कि जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह ऐप आपको कोरोना के बारे में आगाह करता है। इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी। टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी।
तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी। टिकट काउंटर से बुकिंग नहीं होगी। कन्फर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में कर पाएंगे सफर। सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज पर ही रुकेंगी। अभी केवल एसी कोच के साथ ही चलेंगी सभी स्पेशल ट्रेनें। इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी। ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। इसलिए घर से ही कंबल या चादर ले जाना समझदारी है। एसी कोच का तापमान भी सामान्य से थोड़ा कम रहेगा, इसलिए सफर में ठंड लग सकती है। सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। इसलिए घर से ही अपने खाने-पीने का इंतजाम करके चलें।
गत दिवस सचिव शैलेष बागोली ने बताया कि अन्य राज्यों से अब तक कुल 23,974 फंसे हुए प्रवासियों को वापस उत्तराखंड लाया जा चुका है। कोरोना वायरस की वजह से लागू बंद के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के 1,79,615 प्रवासियों ने राज्य में वापसी के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। बागोली ने कहा कि इनमें से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से 23,974 लोगों को वापस लाया जा चुका है।