दिल्ली, कोलकाला, जयपुर और उत्तर प्रदेश की तरह अब उत्तराखंड में भी मेट्रो रेल दौड़ती नजर आएंगी। उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दूसरे चरण में नेपाली फॉर्म से देहरादून तक मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी। इसके साथ ही हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश में रोपवे निर्माण पर भी सहमति बन गई है।
उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि आज मेट्रो ट्रेन को लेकर हुई हाई लेवल की बैठक में यह फैसला हुआ है कि राजधानी देहरादून में रोपवे का निर्माण किया जाएगा। हरिद्वार से ऋषिकेश तक 20 मेट्रो रेलवे स्टेशन बनेंगे। करीब 31 किलोमीटर रेल लाइन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही हरिद्वार में पीआरटी संचालित की जाएगी। उत्तराखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है। साल 2024 तक हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने पहले चरण में हरिद्वार और ऋषिकेश, नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो की मंजूरी दी है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। सरकार का मानना है कि 2024 तक हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ ही नेपाली फार्म और देहरादून के बीच मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।
पहले चरण में 11 हजार करोड़ का खर्च होने का अनुमान है। वहीं अथॉरिटी ने देहरादून शहर में रोपवे और हरिद्वार शहर में पीआरटी बनाने पर भी सहमति बन गई है। जल्द ही इन दोनों ही योजनाओं की डीपीआर भी तैयार की जाएगी। वही हरिद्वार के हर की पैड़ी से चंडी देवी तक रोपवे और ऋषिकेश से नीलकंठ तक रोपवे निर्माण को लेकर भी सहमति बन गई है। जल्द ही मेट्रो ट्रेन के निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया जाएगा।