लॉकडाउन फेज-4 के बीच सोमवार, 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि राज्य में आने वाले ऐसे यात्रियों को 10 दिन के लिए होटल या सरकारी जगह पर क्वारंटीन होना होगा। उधर, उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक कल 1050 फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी। राज्यों के बीच उड़ानों, क्वारंटीन पीरियड और यात्रियों के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लेकर स्थितियां स्पष्ट नहीं हो रही थीं। महाराष्ट्र, बंगाल और तमिलनाडु घरेलू उड़ानों के पक्ष में नहीं थे। पर पहले तमिलनाडु ने उड़ानों की इजाजत दी और रविवार को यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की। अब महाराष्ट्र ने भी 50 फ्लाइटों के ऑपरेशन की मंजूरी दी है। गाइडलाइन भी जल्द जारी की जाएंगी। पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने के लिए वक्त मांगा था।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी रविवार को ट्वीट में कहा था कि रेड जोन में एयरपोर्ट खोलना नासमझी होगा। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना ही काफी नहीं है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 30 मई तक कोलकाता और 28 मई तक बागडोगरा एयरपोर्ट पर उड़ाने स्थगित करने के लिए कहा है क्योंकि राज्य सरकार तूफान के बाद के राहत कार्य में व्यस्त है।
मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्कैनिंग की जाएगी। यदि किसी को कोराना के शुरुआती लक्षण मिलते हैं, तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा और जांच के लिए उसके सैंपल लिए जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में विमान, ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य तौर पर 14 दिन के होम क्वारंटीन में जाना होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 25 मई से राज्य में आने वाले सभी विमान यात्रियों को 14 दिन के इंस्टिट्यूशन क्वारंटीन पीरियड में जाना होगा। उन्होंने कहा कि घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
कर्नाटक सरकार ने कहा है कि राज्य में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश से किसी भी माध्यम से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के इंस्टिट्यूशन और 7 दिन के होम क्वारंटीन में जाना होगा। गोवा सरकार चाहती है कि राज्य में विमान से आने वाले सभी यात्रियों का एंटी बॉडी टेस्ट किया जाए। अंडमान-निकोबार प्रशासन ने भी वहां जाने वाले सभी विमान यात्रियों के लिए सख्त स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तय किया है। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में जाना होगा। केरल, ओडिशा, असम, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में विमान यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन में जाना होगा।